May 18, 2024 : 12:08 PM
Breaking News
MP UP ,CG

सीएनजी और अंतरराज्यीय बसों के लिए टेंडर 10 तक

दैनिक भास्कर

Jul 06, 2020, 05:44 AM IST

ग्वालियर. स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन ने अंतरराज्यीय और सीएनजी बसों को खरीदने के लिए किए जाने वाले टेंडर की तारीख 10 जुलाई तक बढ़ा दी है। यह बढ़ोत्तरी प्रीबिड मीटिंग के दौरान कंपनियों से आए सुझावों के बाद की गई है। इसमें कंपनियों के सबसे अधिक सवाल जीएसटी को लेकर थे। इस कारण कार्पोरेशन ने जीएसटी विभाग को पत्र भेजकर जानकारी मांगी थी। नियमानुसार जो जीएसटी लगेगी, वह टेंडर लेने वाली कंपनी को देना होगी। साथ ही रूट को लेकर कंपनियों को दिक्कत थी। उन्हें बताया गया है कि रूट सही हैं और सवारियां मिलेंगी। कार्पोरेशन ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत 16 एसी स्लीपर बसों को दूसरे राज्यों के शहरों में चलाना तय किया है। ये बसें बीएस-6 मॉडल की होंगी। इनको दो क्लस्टर में चलाया जाएगा। इसके अलावा 80 सीएनजी बसें शहर के आसपास के क्षेत्रों में जाएंगी।

Related posts

12वीं के छात्र ने पैरों से लिखकर हासिल किए 82 फीसदी अंक; अब सरकार उठाएगी इलाज और पढ़ाई का खर्च

News Blast

1500 करोड़ रुपए के लोन घोटाले को लेकर सीबीआई ने बसपा विधायक की फर्म पर मारा छापा, एक साल दर्ज हुई थी एफआईआर

News Blast

सक्षम लोगों से मास्क लेकर जरूरतमंदों को बांटेगा निगम, 50 ई-रिक्शा भीड़ वाले इलाकों में घूमकर करेंगे लोगों को कोराेना के प्रति जागरुक

News Blast

टिप्पणी दें