May 17, 2024 : 1:52 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

अब टेन्सिल टेस्ट होगा; जांच होगी कि जिस कपड़े का फंदा बनाया, वह सुशांत का वजन उठा सकता था या नहीं

  • 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने घर में की थी आत्महत्या
  • पोस्टमॉर्टम और विसरा रिपोर्ट में हो चुकी है आत्महत्या की पुष्टि

दैनिक भास्कर

Jul 05, 2020, 03:42 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े केस में अब तक जो भी रिपोर्ट्स सामने आई हैं उसमें उनके आत्महत्या करने की पुष्टि हुई है। लेकिन अब पुलिस ने इस केस में फंदा लगाए जाने वाले कपड़े को जांच के लिए भेजा है। जिसका टेन्सिल टेस्ट लिया जाएगा। ताकि यह पता चल सके कि कपड़ा सुशांत के शरीर का वजन उठाने लायक था या नहीं। इससे यह आशंका एक बार फिर स्पष्ट हो जाएगी कि कहीं सुशांत की हत्या तो नहीं की गई है। 

हरे नाइटगाउन से लगाया था फंदा

पुलिस सूत्रों के अनुसार सुशांत के घर से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला था। सुशांत ने 14 जून को अपने घर की सीलिंग में फंदा लगाकर जान दे दी थी। फंदा बनाने के लिए उन्होंने कॉटन से बनी नाइटगाउन का प्रयोग किया था। सुशांत की मौत के बाद पुलिस जांच के दौरान स्पॉट से वायरल हुए वीडियोज में यह हरा नाइटगाउन दिखाई दिया था।

3 दिन में आएगी रिपोर्ट

शुक्रवार 3 जुलाई से चल रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने यह नाइटगाउन कैमिकल और फॉरेन्सिक जांच के लिए फॉरेन्सिक साइंस लेबोरेट्री कलिना में भेजा है। कपड़े की टेन्सिल टेस्ट की रिपोर्ट रविवार या सोमवार तक आ सकती है। पुलिस के अधिकारियों के अनुसार मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए, फॉरेंसिक विशेषज्ञ सुशांत के गले के आसपास फंदा डालने से बने निशानों की जांच करेंगे। 

क्या होता है टेन्सिल टेस्ट और स्ट्रेन्थ

टेन्सिल स्ट्रेन्थ या तनाव की क्षमता वह अधिकतम भार होता है, जो कोई भी पदार्थ खींचे जाने पर बिना टूटे हुए सहन कर सकता है। सुशांत का वजन करीब 80 किलाे था। जांच में इस वजन को उठाने की क्षमता ही जांच की जाएगी। सुशांत के मोबाइल फोन की फॉरेन्सिक रिपोर्ट आना भी बाकी है। आमतौर पर एफएसएल से नियमित मामलों में रिपोर्ट प्राप्त करने में 8 से 10 दिन लगते हैं। लेकिन यह मामला संवेदनशील है, इसलिए विशेषज्ञ अपनी जांच में किसी भी तरह की गलती से बचने के लिए सावधानी बरत रहे हैं। 

6 जुलाई को आएगा दिल बेचारा का ट्रेलर 

इस बीच सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। जिसके पहले 6 जुलाई को उसका ट्रेलर रिलीज हो रहा है। फिल्म का डायरेक्शन मुकेश छाबड़ा ने किया है। संजना सांघी फिल्म से डेब्यू कर रही हैं। 

Related posts

IPS ऑफिसर्स को PM का संदेश:मोदी ने कहा- अपराध के नए तरीकों से निपटने की तकनीकी डेवलप करें, खासकर साइबर क्राइम से

News Blast

हर कोरोना मरीज को जांच के लिए कोविड केयर सेंटर जाना जरूरी नहीं, मेडिकल टीम ऐसे मरीजों का घर पर असेसमेंट करेगी

News Blast

कोरोना का खतरा अभी टला नहीं: देश के 90% जिलों में एक्टिव केस कम हुए, पिछले हफ्ते 70 जिलों में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़ी

Admin

टिप्पणी दें