May 20, 2024 : 11:11 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

60 हजार रु. से कम कीमत की है ये 5 बीएस6 मोटरसाइकिल, सबसे सस्ता मॉडल 42790 रुपए का

  • बजाज सीटी 100 और सीटी 110 दो सबसे सस्ती मोटरसाइकिलें हैं, जो बाजार में उपलब्ध हैं
  • हीरो स्प्लेंडर प्लस बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल में से एक है

दैनिक भास्कर

Jun 21, 2020, 05:16 PM IST

नई दिल्ली. भारत पूरी दुनिया के सबसे बड़े दोपहिया वाहन बाजार में से एक हैं और यहां अधिकतर किफायती कम्यूटर मोटरसाइकिल की बिक्री होती है। BS6 एमीशन नॉर्म्स के कारण भारतीय बाजार  से बहुत कम बिकने वाली मोटरसाइकिलें बंद हो गईं, लेकिन ये कुछ बाइकों को लगातार अच्छे सेल्स नंबर मिलते गए जिससे वे आगे बढ़ती चली गई। हम आपके लिए पांच ऐसी मोटरसाइकिलें लाए हैं जो हमें लगता है कि किफायती और वैल्यू फोर मनी है। नीचे 5 BS6 कंप्लेंट मोटरसाइकिलों की सूची दी गई है जिनकी एक्स शोरूम कीमत 60,000 रुपए से कम है।

मॉडल  इंजन  कीमत* 
बजाज CT100 KS/CT110 KS 102cc/115.45cc 42,790 रु. / 48,410 रु.
बजाज प्लेटिना 100 KS 102cc 49,261 रु. 
टीवीएस स्पोर्ट KS 109.7cc 52,500 रु.
टीवीएस रेडियॉन  109.7cc  59,742 रु.
हीरो स्प्लेंडर प्लस KS  97.2cc 60,350 रु.
सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं

1. बजाज CT 100 KS और CT 110 KS

बजाज सीटी 100 और सीटी 110 दो सबसे सस्ती मोटरसाइकिलें हैं, जो बाजार में उपलब्ध हैं। दोनों के किक स्टार्ट वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत क्रमशः 42,790 रुपए और 48,410 रुपए है। CT 100 में 102 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 7.9 PS/8.34Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि CT 110 में 115.45 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 8.6 PS पावर और 9.81 Nm टॉर्क जनरेट करता है।

2. बजाज प्लेटिना 100 किक स्टार्ट

प्लेटिना 100, सीटी सीरीज की तुलना में अधिक प्रीमियम दिखने वाली मोटरसाइकिल है। इसके किक स्टार्ट वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 49,261 रुपए है। प्लेटिना 100 में भी CT 100 की तरह ही 102 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है।

3. टीवीएस स्पोर्ट किक स्टार्ट

BS6 टीवीएस स्पोर्ट को इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। इस बाइक में नया और क्लीनर 109.7 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 8.29 PS पावर और 8.7 Nm टॉर्क जनरेट करता है। BS4 से BS6 में अपग्रेड होने के बाद इसमें ट्यूबलेस टायर्स, अधिक ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ-साथ बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी मिलती है। बाइक के एंट्री-लेवल वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 52,500 रुपए रखी गई है।

4. टीवीएस रेडियॉन

टीवीएस रेडियॉन देश की सबसे एफिशिएंट BS6 कंप्लेंट 110 cc मोटरसाइकिलों में से एक है। इसके बेस मॉडल के एक्स शोरूम कीमत 59,742 रुपए है। मोटरसाइकिल में टीवीएस स्पोर्ट का ही BS6 कंप्लेंट 109.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन से लैस है।

5. हीरो स्प्लेंडर प्लस किक स्टार्ट

हीरो स्प्लेंडर प्लस लंबे समय से भारतीय बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री का लीडर रहा है और बाइक की लोकप्रियता दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। हीरो स्प्लेंडर प्लस 97.2 सीसी एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, ओएचसी इंजन से लैस है, और इसकी कीमत 60,350 रुपए (एक्स-शोरूम) से है।

Related posts

17 जून को भारत में लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी A21s स्मार्टफोन, यूके में इसकी कीमत 17 हजार रुपए के लगभग

News Blast

Xiaomi Mi 11 Ultra First Sale On 7th July Know The Price And Specifications Of Phone

Admin

CES 2021: LG के मुड़ने वाले टीवी से लेकर सैमसंग के फोल्डेबल फोन तक, इन प्रोडक्ट्स पर रहेगी नजर; 52 साल में पहली बार वर्चुअल इवेंट होगा

Admin

टिप्पणी दें