May 19, 2024 : 6:47 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

केस में फंसाने की धमकी देकर वसूली करने वाला दंपति अरेस्ट

दैनिक भास्कर

Jul 04, 2020, 05:55 AM IST

नई दिल्ली. झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर वसूली करने वाले एक कपल को पुलिस ने अरेस्ट किया है। आरोपी दंपति की पहचान प्रकाश मंडल (34) और पिंकी (24) (बदला हुआ नाम) के रूप में हुई। दोनों ने जगतपुरी इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर और शेयर मार्केट का काम करने वाले दो लोगों से रकम ऐंठ ली थी। रुपये वसूल भी कर लिये थे। दोनों की शिकायत पर एक ही दिन में जगत पूरी थाने में 2 केस दर्ज किए गए थे।

शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त अमित शर्मा ने बताया प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाले गुलाब अपने दफ्तर में मौजूद थे। तभी आरोपी दंपती ने वहां पहुंच हर माह दस हजार रुपये की मांग की। डिमांड पूरी  नही होने पर  दुष्कर्म का झूठा मामला दर्ज कराने की धमकी दी गयी। देगी। पीड़ित ने 2500 रुपये महीना देने की बात मान ली। उन्हें रुपये भी दे दिए।

इसी तरह शेयर का काम करने वाला विकास परवाना रोड पर एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गया। दंपती ने बेवजह  विकास से झगड़ा कर  पुलिस कॉल कर दी। पुलिस विकास और आरोपी दंपती को थाने ले आई। इससे पहले दंपती ने विकास से कहा कि अगर छेड़छाड़ के मामले से बचना चाहता है तो बीस हजार रुपये दे दे। विकास ने आठ हजार रुपये दे दिए, बाकी रुपये बाद में देने की बात की। दोनों ही पीड़ित ने जगतपुरी थाने में शिकायत दे दी।

Related posts

जम्मू-कश्मीर में उड़ती आफत पर एक्शन:राजौरी और कठुआ के बाद श्रीनगर में भी ड्रोन पर बैन, अब पुलिस स्टेशन में जमा कराने होंगे

News Blast

हथियारों से लैस 6 राफेल अगले महीने मिल सकते हैं, फाइटर जेट में 150 किमी रेंज वाली मीटियर मिसाइल भी रहेगी

News Blast

मई में 2 करोड़ और जून में 7 करोड़ नौकरियां आईं, इनमें से 64% से ज्यादा छोटे दुकानदार और दिहाड़ी मजदूर

News Blast

टिप्पणी दें