May 19, 2024 : 12:51 AM
Breaking News
MP UP ,CG

भाेपाल में कल से तेज बारिश के आसार, इंदाैर में 2 इंच, हाेशंगाबाद और रायसेन में 1 इंच बरसा पानी

  • मप्र में अब तक 8.62 इंच बारिश हाे चुकी है, यह अब तक की सामान्य बारिश 5.53 से 56 फीसदी ज्यादा है
  • 4 से 7 जुलाई के बीच भोपाल संभाग सहित प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश के आसार हैं

दैनिक भास्कर

Jul 03, 2020, 04:00 AM IST

भोपाल. प्रदेश के ज्यादातर हिस्साें में मानसून फिर सक्रिय हाे गया है। गुरुवार काे तीन दिन बाद राजधानी फिर बारिश की फुहाराें से भीगी। इंदाैर में 2 और हाेशंगाबाद और रायसेन में 1 इंच पानी बरसा। इनके अलावा प्रदेश के अन्य कई शहर भी बारिश से तर हुए। खजुराहाे, मंडला, नाैगांव, सतना, जबलपुर, नरसिंहपुर में भी हल्की बारिश हुई। माैसम वैज्ञानिक एवं ड्यूटी ऑफिसर एचएस पांडे के मुताबिक शनिवार से भाेपाल सहित प्रदेश में मानूसन की सक्रियता बढ़ने से बारिश की गतिविधि और बढ़ेगी। 4 से 7 जुलाई के बीच भोपाल संभाग सहित प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश के आसार हैं।

प्रदेश के ये हाल
– मप्र में अब तक 8.62 इंच बारिश हाे चुकी है, यह अब तक की सामान्य बारिश 5.53 से 56 फीसदी ज्यादा है। 
– भाेपाल में अब तक 16.68 इंच बारिश हाे चुकी है, यह सामान्य बारिश 5.61 इंच से 197 प्रतिशत अधिक है। 
– प्रदेश के तीन जिलाें बालाघाट में सामान्य से 12, जबलपुर में 33 और भिंड में 18 फीसदी कम बारिश हुई है। 
– भाेपाल, सीधी, सिंगराैली, अागर मालवा, सीहाेर, विदिशा में सामान्य से 100 फीसदी या उससे अधिक पानी बरस चुका है।

इस ट्रफ लाइन ने कराई मप्र में बारिश

पांडे ने बताया कि एक ट्रफ लाइन पूर्वी उत्तर प्रदेश से विदर्भ तक जा रही है, यह पूर्वी मप्र से हाेकर गुजर रही है। यह अरब सागर से नमी खींच रही है। इसी के कारण भाेपाल- इंदाैर सहित मप्रके कई इलाकाें में बारिश हुई।

माैसम काे यह सिस्टम भी कर रहे प्रभावित  

  • मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर, नारनाैल, अलीगढ़, सुल्तानपुर, पटना, शिलांग, इंफाल तक गुजर रही है। इस ट्रफ लाइन का पूर्वी हिस्सा जाे हिमालय की तराई में चला गया था वह नीचे आ गया, बारिश के लिहाज से यह मप्र के लिए अच्छे संकेत हैं।
  • पूर्वी उत्तर प्रदेश के 1.5 किमी से लेकर 3.6 किमी ऊंचाई चक्रवाती हवा का घेरा बना है।

Related posts

मुरैना में नकली दूध की फैक्टरी पकड़ाई, VIDEO:रिफाइंड, पामोलीन ऑयल, केमिकल और हाइड्रोजन पैराक्साइड मिलाकर तैयार करते थे सिंथेटिक दूध, 3 हजार लीटर जब्त

News Blast

इंदौर में नशे में बहाने भी भूल गए युवक-युवती, पुलिस ने 18 के चालान बनाए

News Blast

MP में अब हत्यारी दुल्हन‌‌:शादी के 15 दिन बाद ससुराल आई; रात में पति के सोते ही प्रेमी को घर बुलाया, हाथ पकड़े और प्रेमी ने कुल्हाड़ी से गला काट दिया

News Blast

टिप्पणी दें