April 29, 2024 : 12:43 PM
Breaking News
MP UP ,CG

खेत में खुदे गड्ढे में भरा था बारिश का पानी, डूबने से 3 साल के बालक की मौत

  • खेलते खेलते खेत की ओर पहुंचा, बहनों की नजर पड़ी तो मिला मृतक

दैनिक भास्कर

Jun 30, 2020, 04:00 AM IST

अशोकनगर. खेत में खोदे गए गड्ढे में भरने बारिश के पानी में डूबने से 3 साल के बालक की मौत हो गई। घर के बाहर बालक खेल रहा था खेलते-खेलते खेत की ओर चला गया। करीब आधे घंटे तक बालक गड्ढे में डला रहा। इसके बाद उसे इलाज के लिए पिपरई अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
दरअसल खोकसी निवासी नन्नू बंजारा अपने परिवार सहित रहता है। जिसके दो बेटे राज 5 साल और देव 3 साल है। उसके घर के पास ही उसके भाई का खेत है, जो 4 से 5 फीट चौड़ा है और 2 से ढ़ाई फीट गहरा है। गड्ढे में बारिश का पानी भर गया था। देव रविवार दोपहर घर के बाहर खेल रहा था। खेलते-खेलते खेत में पहुंच गया जहां गड्ढे में डूब गया। तकरीबन आधे घंटे तक जब बालक नहीं मिला। तो परिवार के लोगों ने उसे ढूंढना शुरू कर दिया। आसपास पड़ोस में सभी लोग ढूंढने लगे। उसके भाई की बेटियों की नजर गड्ढे की ओर पड़ी तो देव दिखाई दिया। इसके बाद परिवार के लोगों ने उसे निकाला और इलाज के लिए पहले पिपरई अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पीएम पिपरई अस्पताल में किया गया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Related posts

ओले ने ला दिया किसानों के आंख में आंसू: मंत्री सिलावट ने ओलावृष्टि से हुए नुक़सान का सर्वे करने को कहा, कमिश्नर बोले – प्रक्रिया शुरू की, फसल नुकसानी के साथ आकाशीय बिजली से 2 की मौत हुई

Admin

रिश्ते शर्मसार! चाट-फुल्की खिलाने ले गया ममेरा भाई, फिर दोस्तों संग मिल नाबालिग बहन का किया गैंगरेप

News Blast

Protesters lay dead outside BHU main gate after death of young man, doctors at Diagonist Center accused of negligence | युवक के मौत के बाद BHU के मुख्य द्वार के बाहर शव रखकर प्रदर्शन, डायगोनिस्ट सेंटर के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

Admin

टिप्पणी दें