May 15, 2024 : 8:29 AM
Breaking News
MP UP ,CG

ओले ने ला दिया किसानों के आंख में आंसू: मंत्री सिलावट ने ओलावृष्टि से हुए नुक़सान का सर्वे करने को कहा, कमिश्नर बोले – प्रक्रिया शुरू की, फसल नुकसानी के साथ आकाशीय बिजली से 2 की मौत हुई

[ad_1]

Hindi NewsLocalMpIndoreMinister Silavat Asked Hail Storm To Survey The Damage, The Commissioner Said Started The Process, 2 Died Due To Lightning Along With Crop Damage

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर13 मिनट पहले

कॉपी लिंकबेटमा-देपालपुर रोड पर बरोदा पंथ के यहां ओलों से पटी सड़क। - Dainik Bhaskar

बेटमा-देपालपुर रोड पर बरोदा पंथ के यहां ओलों से पटी सड़क।

जिले में शुक्रवार को बारिश और ओले गिरने से गेहूं और प्याज के साथ ही सब्जियों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। सैकड़ों किसानों की गेहूं की फसल या तो खेतों में कटने के लिए खड़ी थी या फिर कहीं पर आधी कटाई होकर खेत में रखी थी। फसल नुकसानी को लेकर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कमिश्नर से चर्चा की और जल्द ओलावृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे करने को कहा।

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि इंदौर सहित संभाग के सभी ज़िलों में हुई ओलावृष्टि से हुए नुक़सान पर तत्काल सर्वे शुरू किया जाएगा। शनिवार को संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा और कलेक्टर मनीष सिंह से बात की और जिले सहित पूरे संभाग के हालात की जानकारी ली। मंत्री सिलावट ने कहा कि देपालपुर, हातोद, सांवेर सहित अन्य क्षेत्रों में जहां कहीं भी नुक़सान हुआ है, वहां राजस्व प्रशासन सर्वे करे और राजस्व पुस्तक परिपत्र के अनुसार प्रकरण तैयार करे।

झिरण्या में आकाशीय बिजली गिरने से दो ग्रामीणों की मौतसंभागायुक्त ने मंत्री सिलावट को बताया कि संभाग के अनेक ज़िलों में ओलावृष्टि की जानकारी मिली है, खंडवा ज़िले की पंधाना तहसील के बोरगांव क्षेत्र के साथ खंडवा तहसील के ग्रामों में भी ओलावृष्टि हुई है। यहां हुई आर्थिक क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट देने के निर्देश कलेक्टर खंडवा को दिए गए हैं। बड़वानी ज़िले में पाटी तहसील और राजपुर के कुछ ग्रामों में हल्की बूंदाबांदी हुई है, लेकिन किसी प्रकार के नुक़सान की सूचना नहीं है। वहीं, खरगोन ज़िले की 3 तहसीलों में ओलावृष्टि हुई है। भगवानपुरा, झिरण्या, सेंगावा में हल्की ओलावृष्टि हुई है। झिरण्या तहसील में आकाशीय बिजली गिरने से दो ग्रामीणों की मृत्यु भी हुई है। आलीराजपुर झाबुआ और बुरहानपुर में ओलावृष्टि नहीं हुई है। मंत्री सिलावट ने विस्तृत रूप से सर्वे कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।

किसान संघ ने की सर्वे की मांग

भारतीय किसान मजदूर सेना के बबलू जाधव और भारतीय किसान संघ के आनंद ठाकुर ने बताया कि इंदौर जिले में बड़ी संख्या में किसानों को नुकसान हुआ है। प्रशासन व सरकार से मांग की जा रही है कि जल्द ही सर्वे करवाकर मुआवजा दिलाएं। होली जैसा प्रमुख त्योहार करीब है। इसके चलते किसानों को गेहूं की फसल से ही आस रहती है। पिछले साल लॉकडाउन में भी किसानों की उपज खेतों में ही खराब हो गई थी। ऐसे में इस बार की फसल से किसानों को आस थी, लेकिन उस पर भी पानी फिर गया। राऊ में 3.50 से 4.25 बजे तक ओलावृष्टि हुई। मंडले कॉलोनी व सराय वार्ड क्षेत्र में बर्फ की चादर बिछ गई।

इसलिए हुई बारिश, बादल-बारिश के कारण तापमान में आई गिरावटमार्च में तीसरी बार पश्चिमी विक्षोभ बना। इसके कारण समुद्री क्षेत्रों से नमी मिली, जिससे बादल बने और बारिश हुई। इसके कारण रात के तापमान में 1 डिग्री की कमी आई। गुरुवार रात न्यूनतम पारा 19.2 डिग्री पर था जो घटकर 18.6 पर आ गया। यह सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा था। वहीं, 10 दिन से 35 से 36 डिग्री के बीच रिकाॅर्ड हो रहा अधिकतम तापमान शुक्रवार को सामान्य से 2 डिग्री कम होकर 33.8 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया। विक्षोभ का असर दो से तीन दिन तक रहेगा। इसके बाद मौसम सामान्य हो जाएगा और धूप रहेगी। 13 मार्च और उसके पहले भी दो पश्चिमी विक्षोभ बने थे और बादल छाए थे, लेकिन इंदौर में बरसे नहीं थे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

अयोध्या विकास प्राधिकरण 2 सितम्बर को अप्रूव करेगा राम मंदिर का नक्शा, विकास शुल्क में 65 फीसदी टैक्स में मिलेगी छूट

News Blast

वकीलों पर रायफल तानकर चर्चा में आए एसडीएम अपनी पत्नी के साथ डीएम ऑफिस में धरने पर बैठे थे; शासन ने राजस्व परिषद से संबद्ध किया

News Blast

हत्या से पहले हिस्ट्रीशीटर दुर्गेश यादव की पिटाई का वीडियो वायरल, कमरे में बंद कर आधे घंटे तक मारपीट की गई, हमलावरों में एक लड़की भी शामिल

News Blast

टिप्पणी दें