May 17, 2024 : 12:22 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 18 हजार पार, आज 354 पॉजिटिव केस आए, अब तक कुल 18014 केस

राजस्थान में अनलॉक-1 के 30 वें दिनमंगलवार रात कोकोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 18 हजार पार कर गया।चिकित्सा विभाग द्वारा जारी मेडिकल रिपोर्ट मेंआज विभिन्न जिलों में 354कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18014 हो गई।वहीं, आठऔर मरीजों ने दम तोड़ दिया।ऐसे में यहां मौतों की संख्या बढ़कर 413हो गई। इनमें जोधपुर में चार मौत, जयपुर में तीन मौत और एक मौत अन्य राज्य के मरीज की हुई।

रिपोर्ट के मुताबिक मंगवार को सबसे ज्यादा 58 पॉजिटिव केस भरतपुर में आए। यहां आज फिर कोरोना विस्फोट हुआ। इसके बाद जोधपुर में 55, सीकर में 44, जयपुर में 27, अलवर में 22, धाैलपुर में 18, सिरोही में 14,कोटा में 12, बाड़मेर व चुरू में 11- 11, अजमेर में 8, बीकानेर में 7, भीलवाड़ा में 4, डूंगरपुर में 6, नागौर में 9, उदयपुर में 6, राजसमंद में 7, सवाइमाधोपुर में 8, टोंक में 1, पाली में 4, करौली में 1, झुंझुनूं में 1, जालौर में 8, श्री गंगानगर में 1, दौसा में 4, इसी तरह अन्य राज्यों से आए 6 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले।

प्रदेश में अब 3381एक्टिव केस है। जिनका उपचार जारी है। वहीं, अब तकयहां अन्य राज्यों से आए5099प्रवासी भी संक्रमित हो चुके है। यहां कुल 18014 संक्रमितों में से 14220 मरीज रिकवर हो गए है। उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। इनमें 13908 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

कोविड-19 डेथ प्रोफार्मा’ 24 घंटे के भीतर भरकर संबंधित अधिकारी को रिपोर्ट करना होगी

प्रदेश में कोरोना से मौत होने पर संस्थान को ‘कोविड-19 डेथ प्रोफार्मा’ 24 घंटे के भीतर भरकर संबंधित अधिकारी को रिपोर्ट करना होगा। मौत के कारणों के साथ किस-किस अस्पताल में कितने दिन, बीमारी और वेंटीलेटर पर है या नहीं जैसी सभी जानकारी देनी पड़ेगी। यह जिम्मेदारी सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी और डिप्टी सीएमएचओ को सौंपी है। स्टेट नोडल अधिकारी को भी सूचना भेजनी होगी।

आरबीएसई द्वारा मंगलवार को आयोजित 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में स्टूडेंट की थर्मल स्क्रीनिंग करते हुए एक टीचर

आरबीएसई: आज हुआ 10 वीं बोर्ड का दूसरा पेपर, साढ़े 11 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने दिया एग्जाम

कोरोना संक्रमण के बीच राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित10 वीं कक्षा कागणित का पेपर मंगलवार को हुआ। इससे पहले सोमवार को सामाजिक विज्ञान का पेपर हुआ था। ये दोनों परीक्षाएं लॉकडाउन की वजह से स्थगित कर दी गई थी। लेकिन अनलॉक 1 में आरबीएसई ने इन दोनों स्थगित पेपरों को करवाने का निर्णय लिया।जिसमें साढ़े 11 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। यह पेपर सुबह 8:30 बजे से 11.45 तक पहली पारी में हुए। इसके लिए प्रदेश भर में 6 हजार से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनवाए गए थे।

भरतपुर में एक परीक्षा केंद्र के बाहर सैंपलिंग करते हुए मेडिकलकर्मी

उदयपुर में टूरिज्म ट्रेक पर आने लगा, म्यूजियम में पहले दिन 100 देसी विदेसी पर्यटक आए

काेराेना के संक्रमण काे देखते हुए बेपटरी हुआ उदयपुर का टूरिज्म सेक्टर धीरे-धीरे फिर से ट्रेक पर बढ़ने काे तैयार हाे रहा है। फतहसागर-सहेलियाें के बाड़ी आदि पर्यटन स्थलाें के साथ ही तीन माह बाद सोमवार को सिटी पैलेस म्यूजियम भी पर्यटकों के लिए खाेल दिया गया है। म्यूजियम में पहले दिन करीब 100 देसी-विदेशी पर्यटक आए। महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउंडेशन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भूपेंद्र सिंह आउवा ने बताया कि म्यूजियम पूरी एहतियात के साथ सरकार की गाइडलाइन के हिसाब शुरू किया गया है।

जयपुर से 1 जुलाई से शुरू होंगी7 शहरों के लिए 11 उड़ानें
जयपुर से अब हवाई सेवा को बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। एयरलाइंस ने जयपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी को 11 नई फ्लाइट्सशुरू करने का शेड्यूल दिया है। जयपुर एयरपोर्ट से अभी 9 शहरों के लिए रोजाना औसतन 15 फ्लाइट्सका संचालन हो रहा है। इन 11 को अनुमति मिली तो जयपुर एयरपोर्ट से कुल 16 शहरों के लिए 26 फ्लाइट्सरोजाना संचालित हो पाएंगी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

जयपुर के आदर्श नगर मोक्षधाम में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत का अंतिम संस्कार करते पीपीई किट पहने कर्मचारी, अब प्रदेश में मौत के 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट बनाकर संबंधित अधिकारी को देनी होगी

Related posts

दोस्त का दावा- सुशांत की हत्या की साजिश में दो डैडी शामिल, एक रिया के पिता इंद्रजीत और दूसरे ‘शुगर डैडी’ महेश भट्ट

News Blast

दिल्ली में लीड पोर्टल लांच, शिक्षामंत्री बोले-पढ़ाई सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता

News Blast

तीन करोड़ की ठगी के केस में जालसाज गिरफ्तार किया

News Blast

टिप्पणी दें