May 14, 2024 : 2:42 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

470 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे, 4 ने कोरोना की वजह से दम तोड़ा, 338 नए केस आए

  • हरियाणा में अभी तक 236 मरीजों की हो चुकी है कोरोना से मौत
  • अभी तक 9 हजार 972 मरीजों को मिली अस्पताल से छुट्टी

दैनिक भास्कर

Jun 30, 2020, 08:25 PM IST

पानीपत. हरियाणा में मंगलवार को 470 मरीजो ठीक होकर लघर लौटे, इससे रिकवरी रेट में 2.50 फीसद का इजाफा हुआ तो एक्टिव मरीजों संख्या में भी कमी आई। कोरोना को मात देने वालों की लगातार बढ़ रही तादाद से दोगुने मामलों की अविध में भी सुधार हो रहा है। चिंता की बात यह है कि पिछले 24 घंटों में 4 मरीजों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया, इसके बाद मरने वालों की संख्या 236 पहुंच गई है। यही नहीं 68 की हालत नाजुक बनी हुई है,  इनमें से 53 मरीज ऑक्सीजन के सहारे सांसें ले रहे हैं तो 15 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं। 

17 जिलों में 338 नए मामलों से संक्रमितों की संख्या 14,548 पर पहुंच गई। इसमें से 9972 मरीज ठीक होकर घर लौटे चुके हैं। नए मामलों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 143 संक्रमित मिले तो गुड़गांव में 87, रोहतक में 28, करनाल में 20, कैथल में 11, झज्जर व कुरुक्षेत्र में 8-8, पलवल में 7, जींद में 6, हिसार में 4, रेवाड़ी में 3, नारनौल में 2, नूंह, पंचकूला व यमुनानगर में 1-1 संक्रमित मिला। जबकि फरीदाबाद में 298, गुड़गांव में 79, सोनीपत में 22, अंबाला में 19, यूएसए से लौटे 15, पलवल में 10, हिसार में 8, रेवाड़ी में 7, पंचकूला में 5, नूंह, पानीपत व यमुनानगर में 2-2 तथा नारनौल में एक मरीज ठीक होकर घर लौटा। 

वहीं फरीदाबाद में 2 तथा गुड़गांव व पलवल में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा। 
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 264203 पर पहुंच गया है, जिसमें 244000 की रिपोर्ट नेगेटिव आई। जबकि 5655 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.63 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 68.55 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 15 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 10422 पर पहुंच गया है। कोरोना से 236 मौतों से मृत्युदर 1.62 फीसद पर पहुंच गई है।

अब तक 236 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 236 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 174 पुरूष और 62 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव में 91, फरीदाबाद में 77, सोनीपत में 18, रोहतक व पानीपत में 7-7, हिसार व करनाल में 6-6, रेवाड़ी में 5, झज्जर व जींद में 4-4, पलवल , अंबाला व भिवानी में 3-3 तथा नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।

Related posts

जिले में जगह-जगह सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मनाई विश्वकर्मा जयंती

News Blast

दफ्तरों में मास्क लगाने पर ही एंट्री हो, रेस्टोरेंट में केवल 50% कस्टमर्स पर्याप्त दूरी पर बैठें; धर्मस्थलों पर भी लोगों के बीच 6 फीट की दूरी हो

News Blast

तिहाड़ के हाई सिक्योरिटी जोन में दुष्कर्म के दोषी की हत्या, अधिकारी बोले- साथी कैदी और मृतक की पुरानी रंजिश थी

News Blast

टिप्पणी दें