May 17, 2024 : 11:59 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री ने मोदी हाथ जोड़कर अपील की, कहा- कोरोना को लेकर लापरवाही बढ़ी है, दो गज की दूरी का पालन करें

दैनिक भास्कर

Jun 30, 2020, 06:17 PM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के नाम 16 मिनट का संबोधन दिया। उनका पूरा भाषण कोरोना पर फोकस रहा। उन्होंने लोगों से लापरवाही न करने की अपील की। कहा, ‘अब हमें ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है, पर अब हम ज्यादा लापरवाह होते जा रहे हैं। मास्क, गमछा, फेसकवर और सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है।’

मोदी ने हाथ जोड़कर अपील की 

मोदी ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ते-लड़ते अब हम अनलॉक-2 में प्रवेश कर रहे हैं। इस दौरान अब हम उस मौसम में भी प्रवेश कर रहे हैं, जब सर्दी, जुखाम, बुखार जैसी बीमारी होती है। मेरी सभी देशवासियों से प्रार्थना है कि अपना ध्यान रखिए। 

सभी मास्क पहनें 

प्रधानमंत्री ने कहा कि आपसे प्रार्थना करता हूं, आग्रह करता हूं कि स्वस्थ रहिए। दो गज की दूरी का पालन करते रहिए। गमछा, फेसकवर, मास्क का उपयोग करिए और कोई लापरवाही मत करिए।

गरीबों को अन्न दे रही है सरकार 

मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार अब नवंबर महीने के आखिर तक कर दिया जाएगा। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने वाली इस योजना के तहत गरीब परिवारों को हर महीने हर सदस्य के हिसाब से 5 किलो गेहूं या चावल और प्रति परिवार एक किलो दाल मुफ्त मिलती रहेगी।

Related posts

दुष्कर्मी बाबा को खट्टर सरकार ने एक दिन की पैरोल दिलाई, 300 जवानों की सुरक्षा में गुड़गांव भेजा गया

News Blast

459 नए केस आए, गुड़गांव में 6 और रोहतक के 2 मरीजों समेत प्रदेश में 10 की कोरोना से मौत

News Blast

Coronavirus Update: भारत में कोरोना से बिगड़े हालात! 24 घंटे में मिले 1.41 लाख मरीज; 285 की मौत

News Blast

टिप्पणी दें