September 17, 2024 : 9:45 PM
Breaking News
करीयर

पहली से 10वीं तक के स्टूडेंट्स को करना होगा आर्ट बेस्ड प्रोजेक्ट, लर्निंग स्किल बढ़ाने के मकसद से किया फैसला

  • इस फैसले के बाद अब शैक्षणिक सत्र 2020-21 से हर विषय में कम से कम एक कला आधारित प्रोजेक्ट कार्य अनिवार्य होगा
  • 9वीं और 11वीं में फेल हुए छात्रों को उन सभी विषयों के लिए एक मौका देगा सीबीएसई, दोबारा टेस्ट देकर अगली कक्षा में होंगे प्रमोट

दैनिक भास्कर

May 16, 2020, 06:17 PM IST

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने इस नए एकेडमिक सेशन से पहली से 10वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए कला आधारित प्रोजेक्ट कार्य शुरू करने का फैसला लिया है। इस प्रोजेक्ट का मकसद स्टूडेंट्स के सीखने की क्षमता को और ज्यादा आनंदपूर्ण बनाया है। इस बारे में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए जानकारी साझा की। मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा,”वर्तमान सत्र से सभी सीबीएसई स्कूलों में कक्षा 1-10 के छात्रों के लिए कला आधारित प्रोजेक्ट कार्य शामिल किया जा रहा है।”

फैसले के बाद अपडेट सीबीएसई का सिलेबस

इस फैसले के बाद अब पहली से लेकर 10वीं तक के स्टूडेंट्स को शैक्षणिक सत्र 2020-2021 से हर विषय में कम से कम एक कला आधारित प्रोजेक्ट कार्य अनिवार्य रूप से करना पड़ेगा।  इतना ही नहीं, पहली से आठवीं तक के स्टूडेंट्स को भी नए शैक्षणिक वर्ष में कम से कम एक कला आधाारित प्रोजेक्ट कार्य (ट्रांस-अनुशासनात्मक परियोजना) लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। बोर्ड ने स्कूलों को लिखे पत्र में यह बात कही है। इस अधिसूचना के साथ ही अब पहली से 10वीं कक्षा तक के लिए सीबीएसई का सिलेबस भी अपडेट हो गया है।

 9 और 11 में फेल हुए स्टूडेंट्स को एक और मौका

इससे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई ) ने कक्षा 9 और 11 में फेल हुए छात्रों को पास होने का एक और मौका दिया है। यह फैसला केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की सलाह के बाद लिया गया। जिसके बाद सीबीएसई संबंधित सभी स्कूल कक्षा 9वीं और 11वीं में फेल हुए छात्रों को उन सभी विषयों के लिए एक मौका प्रदान करेंगे, जिनमें वे असफल रहे हैं। स्कूल छात्रों को छूट प्रदान करके ऑनलाइन / ऑफलाइन/ इनोवेटिव टेस्ट लेकर उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट करने पर फैसला कर सकते।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

Related posts

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ‘स्वयं’ पर एमओओसी के जरिए क्रेडिट का लाभ ले सकेंगे स्टूडेंट्स, यूजीसी ने जारी किए निर्देश

News Blast

RSMSSB राजस्थान में लैब टेक्नीशियन और असिस्टेंट रेडियोग्राफर की 2177 भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

News Blast

एक हफ्ते के अंदर JRF और SRF की पेंडिंग फेलोशिप जारी करेगी UGC, आयोग सचिव रजनीश जैन ने तकनीकी दिक्कतों को बताया देरी की वजह

News Blast

टिप्पणी दें