May 18, 2024 : 9:57 AM
Breaking News
Uncategorized

नाबालिग की हत्या के मामले में 1 गिरफ्तार, बाकी बेखौफ घूम रहे

  • मृत बेटी काे न्याय दिलाने के लिए पिता ने अपर कलेक्टर काे साैंपा ज्ञापन

दैनिक भास्कर

Jun 30, 2020, 04:00 AM IST

धार. चार महीने पहले कानवन थाने के गांव रिटाेडा में हुई नाबालिग की हत्या के मामले में पुलिस ने एक ही आराेपी काे गिरफ्तार किया है। बाकी खुलेआम घूम रहे हैं। मृत बेटी काे न्याय दिलाने की मांग काे लेकर साेमवार काे पिता छगनलाल नीनामा समाजजन के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। यहां अपर कलेक्टर शैलेंद्र साेलंकी काे ज्ञापन साैंपा। 
ज्ञापन में बताया 8 मार्च काे उसने कानवन थाने में 15 वर्षीय बेटी टीना के अपहरण की एफआईआर कराई थी। उसमें संभावना जताई थी कि अर्जुन डिंडाेर ने गाेकुल व अन्य साथियाें ने टीना का अपहरण कर मारकर फेंक दिया हाेगा। इस पर पुलिस ने अर्जुन काे गिरफ्तार किया था। 10 मार्च काे छगनलाल व गांव के चाैकीदार काे मदनलाल मंडलाेई ने सूचना दी कि उनके कुएं में लाश है। छगनलाल ने लाश की शिनाख्त बेटी टीना के रूप में की। छगनलाल ने बताया रिपाेर्ट में भी अर्जुन के अलावा गाेकुल पर अाराेप लगाया था, पुलिस अर्जुन काे ही मुख्य आराेपी मान रही है। बाकी पर कार्रवाई नहीं कर रही है। थाने पहुंचकर बाकी अाराेपियाें की गिरफ्तारी की मांग की ताे उल्टा पुलिस धमका रही है।

टिप्पणी दें