May 17, 2024 : 10:15 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

गृहमंत्री अमित शाह के चैलेंज पर कैप्टन अमरिंदर बोले- राहुल गांधी संसद में चर्चा जरूर करेंगे

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार किया। कैप्टन ने गृहमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा, 'हमें विश्वास है कि राहुल गांधी संसद में अपनी बात रखेंगे और सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे'। दरअसल, इन दिनों भारत और चीन के बीच चल रहे लद्दाख सीमा विवाद को लेकर दोनों देशों में तनाव चरम पर है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चैलेंज करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा था कि 1962 से अब तक की स्थिति पर संसद में चर्चा के दौरान दो-दो हाथ हो ही जाए। वह किसी भी मुद्दे पर चर्चा करने में पीछे हटने वाले नहीं हैं।

हाल में ही भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि नरेंद्र मोदी वास्तव में 'सरेंडर मोदी' हैं। राहुल गांधी ने ये बयान पीएम मोदी के उस बयान पर दिया था, जिसमें पीएम ने कहा था कि चीन हमारी सीमा रेखा में न घुसा है, न घुसा था और न ही उसने हमारी कोई जमीन कब्जा रखी है।

इस पर रविवार को गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कभी भी संसद में इस मुद्दे पर बातचीत कर सकते हैं, लेकिन जिस समय सैनिक चीन का सामना कर रहे हैं, उस समय ऐसे बयान नहीं देने चाहिए, जिनसे पाकिस्तान और चीन को फायदा हो।न्यूज एजेंसी को दिए इस इंटरव्यू के दौरान जब गृहमंत्री अमित शाह से लद्दाख की मौजूदा स्थित के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पर अभी किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से मना कर दिया।

गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी के सरेंडर मोदी वाले बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि, 'संसद होनी है…चर्चा करनी है आइए, चर्चा करेंगे कौन चर्चा करने से डरता है। 1962 से अब तक की स्थिति पर चर्चा के दौरान दो-दो हाथ हो ही जाए। लेकिन जब भारत-चीन सीमा पर देश के जवान संघर्ष कर रहे हों और इस दौरान सरकार स्टैंड लेकर ठोस कदम उठा रही है उस समय उन्हें ऐसे बयान नहीं देने चाहिए जिससे पाकिस्तान या चीन को खुशी हो'।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह।

Related posts

केजरीवाल बोले- केंद्र कोविड सेंटर में संक्रमितों के असेसमेंट का आदेश वापस ले, उन्हें जबरन क्वारैंटाइन करना हिरासत में रखने जैसा

News Blast

76 नए पॉजिटिव मामले सामने आए, शादी का पहला न्यौता देने के लिए जोधपुर में बंद मंदिर के बाहर लगी लंबी कतार

News Blast

एयर इंडिया की दिल्ली और मुंबई उड़ान में आई खराबी, भोपाल एयरपोर्ट पर देर रात तक परेशान हुए यात्री

News Blast

टिप्पणी दें