May 10, 2024 : 10:20 PM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

ढाका में बूढ़ीगंगा नदी में 100 से ज्यादा लोगों को लेकर जा रही नाव डूबी; 28 की मौत, कई लापता

  • एक अन्य नाव से टकराने की वजह से हुआ हादसा, कई बचाए गए
  • मरने वालों में 18 पुरुष, सात महिलाएं और तीन बच्चे शामिल

दैनिक भास्कर

Jun 29, 2020, 04:28 PM IST

ढाका. बांग्लादेश की राजधानी ढाका के पास बूढ़ीगंगा नदी में नाव डूबने से 28 लोगों की मौत हो गई। नाव में 100 से ज्यादा लोग सवार थे। 28 शव निकाले जा चुके हैं। कुछ लोगों ने तैरकर जान बचाई तो कुछ को निकाला गया। प्रशासन का कहना है कि कितने लोग बचाए जा चुके हैं और कितने लापता हैं, इसका पता नहीं चला। हादसा एक अन्य नाव से टकराने की वजह से हुआ। 

ढाका में बूढ़ीगंगा नदी पर हादसे के बाद लोग इकट्‌ठा हो गए। हादसा दूसरी नाव से टकराने की वजह से हुआ। 

ढाका से मुंशीगंज जा रही थी नाव
ढाका के पास श्यामबाजार में सोमवार सुबह 9:30 बजे हादसा हुआ। ‘मॉर्निंग बर्ड’ नाम की नाव मुंशीगंज से ढाका जा रही थी। सदरघाट टर्मिनल के पास इसकी ‘मोयुर-2’ नाम की दूसरी नाव से टक्कर हो गई। इससे मॉर्निंग बर्ड नाव डूब गई। कुछ लोगों ने तैरकर जान बचाई तो कुछ को बचाया जा सका। अभी तक 18 पुरुष, 7 महिलाओं और तीन बच्चों के शव निकाले जा चुके हैं। 

हादसे में जान गंवाने वाले का रिश्तेदार फोन पर सूचना देते समय रो पड़ा। अभी कितने लोग लापता हैं, इसका पता नहीं चल पाया।

कई लोग लापता
प्रशासन ने बताया कि निकाले गए शवों की अभी पहचान नहीं की जा सकी है। अभी तक कितने लोग लापता हैं और कितने लोग बचाए जा चुके हैं इसका भी नहीं पता चला है। राहत कार्य अभी भी चल रहा है। नेवी, कोस्ट गॉर्ड की टीम और फायर सर्विस की टीम लगाई गई है।

Related posts

ताइवान ने बीच पर एंटी लैंडिंग स्पाइक लगाए ताकि चीनी सैनिक न आ सकें

News Blast

चेकबुक डिप्लोमैसी खत्म करेगा सऊदी अरब, अब पाकिस्तान समेत कई देशों को नहीं मिलेगी आर्थिक मदद

News Blast

Zerodha को-फाउंडर निखिल कामथ ने किया बड़ा ऐलान, कमाई का ज्यादातर हिस्सा करेंगे दान

News Blast

टिप्पणी दें