May 17, 2024 : 1:13 PM
Breaking News
MP UP ,CG

अपमान काे भूल सिर्फ धर्म-कर्म से जुड़ें जीवन सफल हो जाएगा: प्रमुखसागरजी

  • तरुणसागरजी की जयंती मनाई, विजयवर्गीय व गुप्ता ने आशीर्वाद लिया

दैनिक भास्कर

Jun 28, 2020, 04:07 AM IST

जावरा. हमेशा शोक व निराशा में रहने वाले व्यक्ति का जीवन दु:खों से भरा रहता है। व्यक्ति को हमेशा ऊर्जावान रहकर आत्मविश्वास को मजबूत रखना चाहिए। भगवान महावीर स्वामी ने भी अपने संदेश में प्रत्येक जीव के कल्याण की बात कही है। दूसरों ने अगर आपके ऊपर उपकार किए हैं तो उन्हें भूल जाइये। किसी ने आपका अपमान किया है तो उसे भी भूल जाइए। सिर्फ अपने कर्म और धर्म से रिश्ता जोड़े रखिए, जीवन सफल हो जाएगा।
यह बात आचार्यश्री 108 प्रमुखसागरजी ने सोमवारिया स्थित जैन मंागलिक भवन में धर्मसभा दौरान कही। उन्होंने कहा जहां चाह होती है वहां राह निकल ही आती है इसलिए निराशा छोड़ आशावादी बनाएं। जीवन का सिद्धांत है कि जो जैसा बीज बोएगा, वो वैसा ही फल पाएगा। मंगलाचरण का पाठ रानी गोधा ने किया। समाज के अनिल काला, राहुल पहाड़िया ने बताया आचार्यश्री का चातुर्मास 4 जुलाई से शुरू हो रहा है। कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ धर्मसभा में लोग आ रहे हैं। ज्यादातर लोग अपने घरों पर रहकर ही आचार्यश्री के लाइव प्रवचन सुनकर धर्मलाभ ले रहे हैं। शुक्रवार को अंतिम-सोनल कियावत ने आचार्यश्री से आशीर्वाद लिया। संचालन अंतिम कियावत ने किया। धर्मसभा दौरान हुमड़ समाज संरक्षक महावीर मादावत, अध्यक्ष रितेश जैन, दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष पवन पाटनी, नृसिंहपुरा समाज अध्यक्ष पवन कलशधर, नरेंद्र गोधा, तरुण क्रांति मंच अध्यक्ष दिलीप पहाड़िया, सचिव अजय दोशी, दिलीप पहाड़िया, राजकुमार आेरा, वरिष्ठ पुखराज सेठी, सुनील कोठारी, हिम्मत गंगवाल, सुरेश अग्रवाल, राजेश कियावत, अनिल कोठारी, जितेंद्र कोठारी, विनोदीलाल दोशी, राजेंद्र दोशी, महेंद्र अग्रवाल, तेजकुमार पाटनी, पूनमचंद ओरा, पीडी जैन, जंबूकुमार ओरा, प्रदीप पहाड़िया, आदि मौजूद थे।

‘दिगंबर जैन संत के समान त्याग अन्य कोई नहीं कर सकता’
समाज के अनिल काला, अभिषेक अग्रवाल ने बताया आचार्यश्री 108 तरुणसागरजी की जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष कान्हसिंह चौहान यहां पहुंचे। आचार्यश्री 108 प्रमुखसागरजी से भेंटकर आशीर्वाद लिया। आचार्यश्री ने तरुणसागरजी के जीवन व संदेशों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा दिगंबर जैन संत के समान त्याग अन्य कोई नहीं कर सकता। सर्दी-गर्मी, बारिश में पैदल अपनी यात्रा करते हैं, एक समय आहार लेते हैं। बीमार होने पर दवाओं का सहारा भी नहीं लेते हैं। चातुर्मास समिति अध्यक्ष महावीर मादावत व समाजजन ने सभी अतिथियों का शाॅल-श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। आचार्यश्री का चित्र प्रदान किया।

Related posts

मां का दूध बच्चों को बीमारियों से लड़ने की देता है शक्ति: इमरती

News Blast

राँची में एक साथ पाँच बच्चियों का जन्म, ख़ुशी के बाद अब चिंता में माता-पिता

News Blast

हाईटेक रथ से प्रचार करेगी भाजपा, रोज एक लाख रुपए तक का खर्च; बिहार से मध्यप्रदेश आएंगे रथ

News Blast

टिप्पणी दें