May 20, 2024 : 1:10 AM
Breaking News
बिज़नेस

2020 के पहले 5 महीनों में चीन का इंडस्ट्रियल प्रॉफिट 19 फीसदी से ज्यादा गिरा

  • ऑयल और कोल सेक्टर के प्रॉफिट में सबसे ज्यादा 167.4% की कमी
  • जनवरी से मई के बीच इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की कंपनियों का प्रॉफिट बढ़ा

दैनिक भास्कर

Jun 28, 2020, 03:19 PM IST

नई दिल्ली. 2020 के पहले पांच महीनों यानी जनवरी से मई के दौरान चीन की प्रमुख इंडस्ट्रियल कंपनियों का प्रॉफिट 19.3 फीसदी तक गिर गया है। चीन के नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिक्स (एनबीएस) के मुताबिक, कोविड-19 के कारण प्रॉफिट में कमी आई है। एनबीएस के आंकड़ों के हवाले से एफे न्यूज की रिपोर्ट कहा गया है कि इस अवधि में चीन का इंडस्ट्रियल प्रॉफिट 260 बिलियन डॉलर करीब 19 लाख करोड़ रुपए रहा है। 

अनुमान से कम हुआ प्रॉफिट में नुकसान

हालांकि, प्रॉफिट में हुआ यह नुकसान अनुमान से कम है। रिपोर्ट के मुताबिक, एनालिसिस ने 2020 के पहले पांच महीनों में प्रॉफिट में 22 फीसदी का नुकसान होने का अनुमान जताया था। 20 मिलियन युआन करीब 21 करोड़ रुपए से अधिक के सालाना रेवेन्यू वाली इंडस्ट्रियल फर्मों के वित्तीय नतीजों के आधार पर यह आंकड़ा जारी किया गया है। एनबीएस ने अपने सर्वे में कुल 41 सेक्टर्स को शामिल किया था। इसमें से 30 सेक्टर्स के प्रॉफिट में कमी आई है। 1 सेक्टर का प्रॉफिट स्थिर रहा है, जबकि 10 सेक्टर्स का प्रॉफिट बढ़ा है।

सरकारी कंपनियों के प्रॉफिट में 39 फीसदी की गिरावट

एनबीएस के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी से मई के दौरान चीन की सरकारी कंपनियों के प्रॉफिट में 39.3 फीसदी की गिरावट रही है। हालांकि, इस अवधि में प्राइवेट कंपनियों के प्रॉफिट में मामूली कमी दर्ज की गई है। यह कमी 11 फीसदी रही है। इस अवधि में सबसे ज्यादा प्रभावित सेक्टर ऑयल, कोल और अन्य फ्यूल (-167.4%), प्रोफेशनल माइनिंग और सहायक गतिविधियां (-156.8%), ऑटोमोबाइल (-33.5%) और टेक्सटाइल (-10.3%) रहे हैं।

इन सेक्टर्स में रहा प्रॉफिट

यदि प्रॉफिट वाले सेक्टर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कंपनियां (34.7%), तंबाकू (28.1%) एग्रीकल्चर और फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री (19%) शामिल रहे हैं। एनबीएस के सांख्यिकीविद झू होंग का कहना है कि कोविड-19 के कारण वर्ष के शुरुआती महीनों में गतिविधियां पूरी तरह से ठप पड़ गई थीं। अब उत्पादन शुरू होने के कारण प्रमुख इंडस्ट्रियल फर्मों की कार्यक्षमता बढ़ रही है।

Related posts

आयकर विभाग ने 38.23 लाख टैक्सपेयर्स को जारी किया 1.25 लाख करोड़ रुपए का टैक्स रिफंड

News Blast

स्मार्टफोन में जियोमार्ट ऐप बना रही है जगह, लॉन्च होते ही 50 लाख से ज्यादा बार हुआ डाउनलोड; बिगबास्केट-ग्रोफर्स को कड़ी टक्कर

News Blast

आरबीआई की ब्याज दरों की कटौती का लाभ ग्राहकों को मिलेगा, वित्तमंत्री ने दिया पीएचडीसीसीआई को आश्वासन

News Blast

टिप्पणी दें