May 20, 2024 : 1:13 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Daiwa ने भारत में लॉन्च किए बड़े स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी, Thomson से होगा मुकाबला

नई दिल्ली: टीवी निर्माता कंपनी Daiwa  ने भारत में अपने दो नए 4K UHD स्मार्ट टीवी लॉन्च किये हैं, जिनमें 65 इंच (D65QUHD-M10, 165cm) और 55 इंच (D55QUHD-M10, 140cm) स्मार्ट टीवी शामिल हैं. ये दोनों ही स्मार्ट टीवी ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए बनाए हैं जो बिग साइज़ स्क्रीन का मज़ा लेना चाहते हैं. आइये जानते हैं इनके फीचर्स और कीमत के बारे में…

Daiwa  ने अपने इंटेलीजेंट UI द बिग वॉल में बिना किसी सब्‍सक्रिप्‍शन के फ्री, लाइव न्‍यूज स्‍ट्रीम की सुविधा को भी शामिल किया है. इसके साथ ही दर्शक 5 नये एप्‍प का मज़ा भी बिना किसी अतिरिक्‍त शुल्‍क के उठा सकते हैं.  ये एप्‍स हैं- डोकुबे, एपिक ऑन, अलजजीरा नेटवर्क, गेमप्‍लेक्‍स और फ्लिक्‍सट्री, इतना ही नहीं दर्शक अपने टीवी पर 16 भाषाओं और विभिन्‍न जोनर की 10000 से भी अधिक मूवीज के साथ 1700000+ से भी ज्‍यादा घंटों के कंटेंट के मजे भी ले सकते हैं.मनोरंजन को और भी बढ़ाने वाले ये स्‍मार्ट टीवी 2 साल की वारंटी के साथ रिटेल स्‍टोर्स पर उपलब्‍ध हैं.

दोनो मॉडल एंड्रॉयड 9.0 टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं. इन स्मार्ट टीवी की डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 4K UHD (3840×2160) पिक्सल है. डिस्प्ले में क्वॉन्टम ल्युमिनिट टेक्नोलॉजी और HDR10 का सपोर्ट भी मिलता है. बेहतर साउंड के लिए इनमें dbx-tv ऑडियो टेक्नोलॉजी दी गई है, इतना ही नहीं इसमें बिल्ट इन साउंडबार के साथ 20 वॉट के स्पीकर्स भी लगे हैं. साउंडबार के साथ एआई का भी सपोर्ट है.

टीवी के साथ हॉटस्टार, जी5, सोनी लिव, वूट, सन एनएक्सटी, जियो सिनेमा, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और यूट्यूब एप्स का सपोर्ट मिलेगा। टीवी में A55 क्वॉडकोर प्रोसेसर, 2GB रैम और 16 GB रोम, 3 HDMI पोर्ट्स, 2 USB, वाईफाई, 1 ऑप्टिकल आउटपुट, ब्लूटुथ कनेक्टिविटी और स्क्रीन मिररिंग के लिए ई-शेयर की सुविधा है. इनमें से 65 इंच (D65QUHD-M10, 165cm) के टीवी की कीमत 51,990 रुपये और 55 इंच (D55QUHD- M10, 140cm) के टीवी की कीमत 34,990 रुपये है.

Thomson से होगा मुकाबला

Daiwa  के इन दोनों स्मार्ट टीवी का मुकाबला Thomson से होगा मुकाबला. इस समय कंपनी के 55 इंच के टीवी की कीमत 29,499 रूपये है जबकि इसके साउंडबार वाले मॉडल की कीमत 32,999 रुपये है. बात कंपनी के 65 इंच वाले मॉडल की करें तो इसकी कीमत 50.999 रुपये रखी गई है, जबकि अन्य 65 इंच वाले मॉडल की कीमत 51,999 रुपये है. Thomson के स्मार्ट टीवी अपनी पिक्चर क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं. कंपनी इन टीवी में IPS A+ Panel का इस्तेमाल करती है.

यह भी पढ़ें 

Related posts

अमेरिका: TikTok ने बैन को लेकर ट्रंप प्रशासन पर किया केस, प्रतिबंध को बताया चुनावी समझौता

News Blast

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान बने नए CDS, जनरल बिपिन रावत के निधन के 9 महीने बाद मिला नया प्रमुख

News Blast

टिप्पणी दें