May 1, 2024 : 2:24 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

4.5 लाख मरीजों में से सिर्फ 4.16% को वेंटिलेटर की जरूरत पड़ी, 15.34% को आईसीयू में रखना पड़ा

  • एक सरकारी अफसर ने 23 जून की शाम 6 बजे तक के आंकड़ों के आधार पर यह जानकारी दी
  • अप्रैल तक देश में करीब 55 हजार वेंटिलेटर थे; एक्स्ट्रा 50 हजार बनाने का लक्ष्य, 2 हजार 923 तैयार हुए

दैनिक भास्कर

Jun 25, 2020, 12:18 PM IST

नई दिल्ली. देश में मंगलवार तक कोरोना के जितने मरीज सामने आए, उनमें से सिर्फ 7 हजार 423 यानी 4.16% लोगों को वेंटिलेटर की जरूरत पड़ी। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक एक सरकारी अधिकारी ने 23 जून की शाम 6 बजे तक के आंकड़ों के आधार पर यह जानकारी दी है। अफसर के मुताबिक 27 हजार 314 यानी 15.34% मरीजों को आईसीयू और 28 हजार 301 (15.89%) मरीजों को ऑक्सीजन देनी पड़ी।

23 जून को 2.99% मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे
अधिकारी ने बताया कि 23 जून को कोरोना के एक्टिव मरीजों में से 2.57% आईसीयू में थे, एक दिन पहले यानी 22 जून को यह आंकड़ा 2.53% था। 23 जून को 0.54% मरीज वेंटिलेटर पर और 2.99% ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। इससे पहले 22 जून को 2.82% संक्रमित ऑक्सीजन पर थे।

देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 56.71 फीसदी
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बुधवार तक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 लाख 56 हजार 183 पहुंच गई थी। 14 हजार 476 लोगों की मौत हो गई। दूसरी ओर रिकवरी रेट में हर दिन इजाफा हो रहा है। मंगलवार से बुधवार तक के 24 घंटों में 10 हजार 495 मरीज ठीक हो गए। कुल 2 लाख 58 हजार 684 मरीज रिकवर हो चुके हैं। रिकवरी रेट 56.71% हो गया है।

‘भारत का डेथ रेट भी दुनिया में सबसे कम’
मंत्रालय का कहना है कि प्रति लाख आबादी के मुकाबले भारत का डेथ रेट दुनिया में सबसे कम है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का भी यही कहना है। भारत के एक लाख लोगों में कोरोना से सिर्फ 1 मौत हो रही है, जबकि ग्लोबल एवरेज 6.04 का है।

देश में कितने वेंटिलेटर?
अप्रैल तक देश में करीब 55 हजार वेंटिलेटर थे। प्रधानमंत्री ऑफिस के मुताबिक पीएम केयर्स फंड के जरिए 50 हजार वेंटिलेटर देश में ही बनाने का टार्गेट है। 2 हजार 923 तैयार भी हो चुके। इनमें से 1 हजार 340 राज्यों को भेज दिए गए हैं।

Related posts

जनजागरण अभियान:सनातन वैदिक राष्ट्र की स्थापना व सनातन धर्म की रक्षा के लिए 11 जुलाई से होगा 5 दिवसीय बगलामुखी महायज्ञ का आयोजन

News Blast

खालिस्तानी आतंकी पन्नू और निज्जर की संपत्तियां कुर्क होंगी

News Blast

नासा पर देश की सुरक्षा और पैसा कमाने का दबाव नहीं होता, उसकी कई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल मेडिकल साइंस में होता है; थर्मो गन नासा की ही देन

News Blast

टिप्पणी दें