September 14, 2024 : 7:02 AM
Breaking News
Uncategorized

जलवा पूजन पर हुआ रात्रि जागरण

दैनिक भास्कर

Jun 25, 2020, 04:00 AM IST

नीमच. कोरोना संक्रमण के कारण हनुमान जयंती के सवा महीने बाद मनाया जाने वाला जलवा पूजन व जागरण महोत्सव मंगलवार-बुधवार को मनाया। मंदिर में 76 साल से यह महोत्सव मनाया जा रहा हैं। मंगलवार को अभिषेक-पूजन के बाद बालाजी का श्रृंगार किया गया। मंदिर को गुब्बारों, फूलों से सजाया गया। रात में जलवा श्रृंगार आरती पश्चात 10.30 बजे जलवा जागरण प्रारंभ हुआ जो बुधवार ब्रह्ममुहूर्त तक चला।

टिप्पणी दें