May 22, 2024 : 8:42 PM
Breaking News
करीयर

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी की ओपन बुक एग्जामिनेशन की डेटशीट, एक जुलाई से शुरू होंगी परीक्षाएं

  • एक जुलाई से 11 जुलाई तक च्वॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत होंगी परीक्षाएं
  • यूजी, पीजी, एमफिल, पीएचडी में एडमिशन के लिए 8 जून से आवेदन शुरू

दैनिक भास्कर

May 31, 2020, 09:30 AM IST

कोरोना वायरस संकट के बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) ने ओपन बुक एग्जामिनेशन की संभावित तारीख जारी कर दी है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाकर डेटशीट देख सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड की गई डेटशीट के उसके मुताबिक विद्यार्थियों को एक जुलाई से 11 जुलाई तक च्वॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत परीक्षाएं देनी होगी।

किन विषयों की होगी परीक्षा

यूनिवर्सिटी फाइनल सेमेस्टर के केमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस, मैथ्स, फिजिक्स और अन्य के लिए 1 जुलाई से परीक्षाएं आयोजित कराएंगी। वहीं, अंग्रेजी, हिंदी, पॉलिटिकल, मनोविज्ञान, सोशियोलॉजी और बीए ऑनर्स के लिए परीक्षाएं 2 जुलाई से शुरू होंगी।

एडमिशन जारी किया शेड्यूल

इससे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) ने यूजी, पीजी, एमफिल और पीएचडी में एडमिशन के लिए आवेदन की तारीख जारी कर दी है। जारी शेड्यूल के मुताबिक इन कोर्सेस के लिए 8 जून से 30 जून अप्लाय कर सकते हैं। साथ ही एंट्रेंस टेस्ट की संभावित तारीख 27 जुलाई से 10 अगस्त तक तय की गई है। यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए होने वाले एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा कराया जाएगा। दिल्ली यूनिवर्सिटी के मुताबिक पीजी प्रवेश परीक्षा के नतीजे 14 अगस्त तक जारी किए जाएंगे। वहीं, पीजी छात्रों के लिए नया शैक्षणिक सत्र सितंबर, 2020 से शुरू होने की उम्मीद है। 

Related posts

NHAI Recruitment 2021: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया में डिप्टी मैनेजर बनने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

Admin

RSMSSB Recruitment: राजस्थान में फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्टर की 1128 भर्तियां, 10वीं & 12वीं वाले कर सकते हैं अप्लाई

News Blast

AILET 2021: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने लॉ एंट्रेंस टेस्ट की तारीख में किया बदलाव, 2 मई की बजाय अब 20 जून को होगी परीक्षा

Admin

टिप्पणी दें