May 6, 2024 : 11:45 PM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

उ.कोरिया की वेबसाइट से द.कोरिया के खिलाफ लिखे गए आर्टिकल हटाए गए, मिलिट्री एक्शन पर भी रोक लगाई

  • द.कोरिया की ओर से किम जोंग उन और वहां की सरकार की आलोचना वाले पर्चे गुब्बारों के जरिए उ.कोरिया भेजे जा रहे थे
  • जवाबी कार्रवाई करते हुए उ.कोरिया ने 16 जून को द. कोरिया से जुड़ी हॉटलाइन समेत सभी कम्युनिकेशन लाइनें बंद कर दी थी

दैनिक भास्कर

Jun 24, 2020, 04:36 PM IST

सियोल. उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया के खिलाफ मिलिट्री एक्शन पर रोक लगा दी है। इसके कुछ घंटों बाद ही उ.कोरिया की वेबसाइटों से 12 से ज्यादा द.कोरिया के विरोध में लिखे आर्टिकल हटा दिए गए। सेंट्रल मिलिट्री कमीशन की मीटिंग में किम जोंग उन ने घोषणा की कि वह अपनी सेना पर रोक जारी रखेगा।

उ. कोरिया से भागकर गए लोग सरकार विरोधी पर्चे भेजते हैं

उ.कोरिया से भाग कर गए लोगों का समूह किम जोंग उन समेत वहां के सरकार की आलोचना वाले पर्चे गुब्बारों के जरिए यहां भेजता है। इन गुब्बारों को ज्यादा से ज्यादा लोग उठाएं इसलिए इनमें भोजन और कई चीजें भी होती हैं। इसका मकसद उत्तर कोरिया के लोगों में सत्ता के खिलाफ विद्रोह की भावना जगाना है। इन गुब्बारों के साथ भेजे जाने वाले पर्चे और भोजन के कारण दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है।

द. कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी योनहाप के मुताबिक, डीपीआरके टुडे और मेयर जैसे उत्तर कोरियाई सरकार के समर्थक न्यूज आउटलेट की वेबसाइटों से आर्टिकल और ओपिनियन हटा लिए गए हैं। उ.कोरिया से द.कोरिया गए समूह ने इस महीने की शुरुआत में डिमैटेरियलाइज्ड जोन (डीएमजेड) में उ.कोरिया विरोधी मैसेज साथ गुब्बारे उड़ाए थे।

उ.कोरिया ने 16 जून को संपर्क कार्यालय उड़ा दिया

इसके बाद से दोनों देशों के बीच विवाद बढ़ गया था। उ.कोरिया ने दोनों देशों के बॉर्डर के पास सैनिक तैनात करने की धमकी दी थी। उ.कोरिया ने द. कोरिया से जुड़ी हॉटलाइन समेत सभी कम्युनिकेशन लाइनें बंद कर दी थी। साथ ही 16 जून को केयसोंग शहर स्थित ऑफिस को बम से उड़ा दिया था। यह ऑफिस दोनों देशों के बीच अच्छे रिश्ते बनाने के लिए 2018 में खोला गया था।

ये भी पढ़ें

किम जोंग की 33 साल की बहन यो दुनिया की पहली महिला तानाशाह बन सकती हैं, द. कोरिया की सीमा पर बने ऑफिस को इन्होंने ही उड़वाया

द. कोरिया के खिलाफ पर्चे के जरिए बड़े पैमाने पर कार्रवाई की तैयारी, कुछ दिन पहले किम जोंग उन के विरोध में पर्चे भेजे गए थे

Related posts

मिस्र में गीजा पिरामिड, म्यूजियम खोले गए, साउथ कोरिया का रिकवरी रेट 90% से ज्यादा; दुनिया में अब तक 5.14 लाख लोगों की मौत

News Blast

बाइडेन को विदेशी नेताओं के मैसेज नहीं मिल पा रहे, इनके प्रेसिडेंट इलेक्ट तक पहुंचने पर रोक

News Blast

शिकागो ऑटो शो:फोन घर पर भूल जाएं तो चिंता नहीं, कार से ही कॉल, मैसेज और डेटा एक्सेस कर सकेंगे, लेन से बाहर हुए तो कार अलर्ट भी करेगी

News Blast

टिप्पणी दें