May 16, 2024 : 6:36 PM
Breaking News
बिज़नेस

सुबह 249 अंक ऊपर खुला बीएसई, दिनभर के उतार-चढ़ाव के बीच 530 अंक तक नीचे गया; निफ्टी में भी 99 पॉइंट तक गिरा

  • मंगलवार को बीएसई 519 अंक ऊपर 35,430 पर और निफ्टी 159 पॉइंट ऊपर 10,471 पर बंद हुआ था
  • कल अमेरिकी बाजार नैस्डैक 0.74 फीसदी बढ़त के साथ 74 अंक ऊपर 10,131 पर बंद हुआ था

दैनिक भास्कर

Jun 24, 2020, 03:09 PM IST

मुंबई. बुधवार को कारोबार के तीसरे दिन बीएसई 249.31 अंक ऊपर और निफ्टी 58.25 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। अब तक की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 530.07 अंक तक और निफ्टी 99.3 पॉइंट तक नीचे गया है।अभी बीएसई 239.25 अंक नीचे 35,191.18 पर और निफ्टी 81.15 पॉइंट नीचे 10,389.85 पर कारोबार कर रहा है।

इससे पहले मंगलवार को बीएसई 104.41 अंक ऊपर और निफ्टी 36.75 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। कल दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 553.28 अंक तक और निफ्टी 167.8 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा था। कारोबार के अंत में बीएसई 519.11 अंक ऊपर 35,430.43 पर और निफ्टी 159.80 पॉइंट ऊपर 10,471.00 पर बंद हुआ था।

बीएसई में शामिल ऑटो कंपनियों के शेयर में बढ़त

कंपनी बढ़त (%)
हीरो मोटोकॉर्प 3.72 %
कमिंस इंडिया 3.70 %
टाटा मोटर्स 2.40 %
बजाज ऑटो 2.09 %
TVS मोटर 1.52 %

दुनियाभर के बाजारों में रही बढ़त
मंगलवार को दुनियाभर के बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 131.14 अंक ऊपर 26,156.10 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 0.74 फीसदी बढ़त के साथ 74.89 अंक ऊपर 10,131.40 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.43 फीसदी बढ़त के साथ 13.43 पॉइंट ऊपर 3,131.29 पर बंद हुआ था। चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.15 फीसदी बढ़त के साथ 4.55 अंक ऊपर 2,975.17 पर बंद हुआ था। इधर इटली, जर्मनी और फ्रांस के बाजार में भी बढ़त रही।

कोरोना से देश और दुनिया में मौतें
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,56,122 हो गई है। इनमें 1,82,985 की रिपोर्ट पॉजीटिव है। वहीं 2,58,599 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 14,483 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 9,353,735 हो चुकी है। इनमें 479,805 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 123,473 हो चुकी है।

03:08 PM बीएसई ऑटो सेक्टर में शामिल 15 में से 6 के शेयरों में बढ़त है; हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में सबसे ज्यादा 3.20% बढ़त है।

02:05 PM बीएसई 30 में शामिल 24 कंपनियों के शेयरों में बढ़त है; एशियन पेंट के शेयर में सबसे ज्यादा बढ़त और इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट है।

01:52 PM बीएसई 239.25 अंक नीचे 35,191.18 पर और निफ्टी 81.15 पॉइंट नीचे 10,389.85 पर कारोबार कर रहा है।

12:42 PM बीएसई 188.27 अंक ऊपर 35,618.70 पर और निफ्टी 49.00 पॉइंट ऊपर 10,520.00 पर कारोबार कर रहा है।

11:57 AM बीएसई 51.30 अंक नीचे 35,379.13 पर और निफ्टी 16.15 पॉइंट नीचे 10,454.85 पर कारोबार कर रहा है।

कोरोना संबंधित आर्थिक तनाव के कारण कई इश्यूअर्स का डेट सिक्योरिटीज पर डिफ़ॉल्ट होने की आशंका बढ़ गई है। बांड धारकों को इन डिफॉल्ट से बचाने के लिए सेबी ने डेट के लिए ऑपरेशनल फ्रेमवर्क को नोटिफाई किया है। नोटिफाई से संबंधित यह सर्कुलर 1 जुलाई से लागू होगा।

11:32 AM बीएसई बैंकेक्स में शामिल 9 में से 2 बैंक शेयरों में बढ़त है: RBL बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा बढ़त है।

10:20 AM बीएसई 254.75 अंक ऊपर 35,685.18 पर और निफ्टी 77.50 पॉइंट ऊपर 10,548.50 पर कारोबार कर रहा है।

09:39 AM निफ्टी 50 के टॉप-10 लूजर स्टॉक्स; इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट है।

तेल कंपनियों ने बुधवार को लगातार 18वें दिन डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की। इस बढ़ोतरी के साथ राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा हो गई। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत तो मंगलवार के बराबर 79.76 रुपए पर रही लेकिन डीजल की कीमत 79.40 रुपए से बढ़कर 79.88 रुपए प्रति लीटर हो गई।

09:33 AM निफ्टी 50 के टॉप-10 गेनर स्टॉक्स: एशियन पेंट और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में सबसे ज्यादा बढ़त है।

09:27 AM बीएसई 30 में शामिल 21 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 9 में गिरावट है। एशियन पेंट के शेयर में ज्यादा बढ़त है।

09:25 AM बीएसई के 23 सेक्टर में से 20 में बढ़त और 3 में गिरावट है; सभी सेक्टर आज बढ़त के साथ खुले थे।

09:23 AM बीएसई के सभी 32 इंडेक्स आज बढ़त के साथ खुले हैं।

09:15 AM बीएसई 184.72 अंक ऊपर 35,615.15 पर और निफ्टी 57.10 पॉइंट ऊपर 10,528.10 पर कारोबार कर रहा है।

मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में रही बढ़त

Related posts

सस्ते में खरीदारी का मौका:किसी भी टाइप की प्रॉपर्टी को सस्ते में खरीदिए, PNB 18,305 प्रॉपर्टी की कर रहा है आज नीलामी

News Blast

जोमैटो- पेटीएम में रिटेल निवेशकों को कम हिस्सा:पहले दिन सब्सक्रिप्शन में तत्व चिंतन सबसे आगे, 4.47 गुना भरा, जोमैटो फिसड्‌डी साबित हुआ

News Blast

कामकाज के हिसाब से महिलाओं के लिए यूनिलीवर और कोका कोला समेत ये 10 कंपनियां हैं बेस्ट, जेंडर और सैलरी में कोई भेदभाव नहीं

News Blast

टिप्पणी दें