May 7, 2024 : 5:14 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

कोरोना से 24 घंटे में तीन मरे, 183 नए मामले भी आए, मरने वालों का आंकड़ा 64 पहुंचा

दैनिक भास्कर

Jun 24, 2020, 04:02 AM IST

फरीदाबाद. जिले में कोरोना का कहर जारी है। 24 घंटे में  एक महिला समेत तीन और कोरोना मरीजों की जान चली गई। अब तक मरने वालों का आंकड़ा 64 पहुंच गया है। मंगलवार को राहत की बात यह रही कि 176 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच गए।

जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2594 पहुंच गया। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को 183 नए केस भी सामने आए। एक सप्ताह से संक्रमितों की संख्या रोज 100 का आंकड़ा पार कर रही है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ाें के मुताबिक अब तक 20820 लोगों के सैंपल लैब भेजे गए। इनमें से 17746 की निगेटिव रिपोर्ट मिली। 183 की रिपोर्ट आनी शेष है।

अब तक 2594 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 472 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है। जबकि 828 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है। 28 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं। जबकि 4 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है।
इन इलाकों से आए संक्रमित

नए संक्रमित मरीज ओल्ड फरीदाबाद, बल्लभगढ़, एसजीएम नगर , भूड़ कॉलोनी, एसी नगर, आदर्श नगर, खेड़ीकलां, संजय काॅलाेनी, सुभाष कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, सेक्टर 31, सेक्टर 23, सेक्टर 3, सेक्टर 88, सेक्टर 48 और पल्ला से आए हैं।
इन मरीजों की हुई है मौत

डॉ. राजेश श्याैकंद ने बताया कि 24 घंटे में  मरने वालों में सेक्टर 31 निवासी 54 वर्षीय पुरुष, आदर्श नगर बल्लभगढ़ निवासी 49 वर्षीय पुरुष और सेक्टर 48 निवासी 57 वर्षीय महिला शामिल है।

Related posts

कश्मीर में भूकंप के झटके, रिक्टर पर 3.9 रही तीव्रता; श्रीनगर से 14 किमी उत्तर में था केंद्र

News Blast

पाकिस्तान की ट्रेंड महिलाएं सीमा के पास रहने वालों को फंसाकर जासूस बना रहीं, फिर खुफिया सूचनाएं हासिल करती हैं

News Blast

एचडीएफसी बैंक के गार्ड से चली गोली, दो लोग घायल

News Blast

टिप्पणी दें