May 25, 2024 : 3:29 PM
Breaking News
बिज़नेस

बीएसई 104 अंक और निफ्टी 36 पॉइंट ऊपर खुला, सोमवार को अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 153 अंक ऊपर बंद हुआ था

  • सोमवार को बीएसई 179 अंक ऊपर 34,911 पर और निफ्टी 66 पॉइंट ऊपर 10,311 पर बंद हुआ था
  • कल अमेरिकी बाजार नैस्डैक 1.11 फीसदी बढ़त के साथ 110 अंक ऊपर 10,056 पर बंद हुआ था

दैनिक भास्कर

Jun 23, 2020, 09:30 AM IST

मुंबई. मंगलवार को कारोबार के दूसरे दिन बीएसई 104.41 अंक ऊपर और निफ्टी 36.75 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। इससे पहले सोमवार को बीएसई 160.3 अंक ऊपर और निफ्टी 74.35 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 481.79 अंक तक और निफ्टी 149.25 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा। कारोबार के अंत में बीएसई 179.59 अंक ऊपर 34,911.32 पर और निफ्टी 66.80 पॉइंट ऊपर 10,311.20 पर बंद हुआ था।

अमेरिकी बाजारों में रही बढ़त
सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 153.50 अंक ऊपर 26,025.00 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 1.11 फीसदी बढ़त के साथ 110.35 अंक ऊपर 10,056.50 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.65 फीसदी बढ़त के साथ 20.12 पॉइंट ऊपर 3,117.86 पर बंद हुआ था। चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.49 फीसदी गिरावट के साथ 14.51 अंक नीचे 2,950.76 पर बंद हुआ था। इधर इटली, जर्मनी और फ्रांस के बाजार में गिरावट रही।

कोरोना से देश और दुनिया में मौतें
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,40,450 हो गई है। इनमें 1,78,247 की रिपोर्ट पॉजीटिव है। वहीं 2,48,137 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 14,015 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 9,186,151 हो चुकी है। इनमें 474,260 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 122,610 हो चुकी है।

09:30 AM बीएसई के 23 में से 21 सेक्टर में बढ़त बनी है।

09:28 AM बीएसई के 32 इंडेक्स में से 31 में बढ़त बनी है।

09:24 AM सन फार्मा एडवांस रिसर्च कंपनी लिमिटेड के शेयर में 8.18% की बढ़त है; ये 10% की बढ़त के साथ खुले।

09:21 AM बीएसई 30 में शामिल 26 कंपनियों के शेयरों में बढ़त है; इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 3.77% उछाल है।

09:15 AM बीएसई 169.78 अंक ऊपर 35,081.10 पर और निफ्टी 44.40 पॉइंट ऊपर 10,355.60 पर कारोबार कर रहा है।

अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद

Related posts

पिरामिड साइमिरा मामले में सेबी के फाइनल ऑर्डर में 12 साल बाद दो आरोपियों को लगी पेनाल्टी, बाजार में कारोबार करने पर प्रतिबंध लगाया

News Blast

बड़े काम की है टैक्‍स सेविंग म्‍यूचुअल फंड स्कीम, इनमें अच्छे रिटर्न के साथ मिलता है टैक्स छूट का लाभ

News Blast

अस्पताल का उद्घाटन करते हुए बोले अमिताभ- इंदौर भारत का सबसे स्वस्थ शहर बनेगा

News Blast

टिप्पणी दें