May 17, 2024 : 12:25 PM
Breaking News
MP UP ,CG

तेज रफ्तार ट्रक ने चाचा-भतीजा और पेट्रोल पंप मैनेजर को कुचला, हादसे में तीनों की मौत

  • फखपुर थाना क्षेत्र में बहराइच-लखनऊ हाईवे पर हुआ हादसा
  • हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर फरार, पुलिस तलाश में जुटी

दैनिक भास्कर

Jun 18, 2020, 11:44 AM IST

बहराइच. उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह सिलेंडर से लदे ट्रक ने तीन लोगों को रौंद दिया। इससे तीनों की मौत हो गई। यह हादसा बहराइच-लखनऊ मार्ग पर चकसौगहना के पास हुआ। मृतकों में चाचा-भतीजा भी शामिल हैं। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। 

फखपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिदरखा निवासी पवन सिंह (40) पुत्र धनराज रूकनापुर स्थित पेट्रोल पंप पर मैनेजर थे। उसी पेट्रोल पंप पर चकसौहना निवासी प्रेम लाल (35) और उसका भतीजा संजय (25) पुत्र लक्ष्मी नारायण भी सेल्समैन थे। ड्यूटी खत्म होने के बाद वे सुबह घर जाने के दौरान सड़क किनारे एक पान की दुकान पर रूककर बातचीत करने लगे। इस दौरान बहराइच से लखनऊ गैस सिलेंडर लेकर जा रहे ट्रक ने तीनों को कुचल दिया। 

इस हादसे में चाचा प्रेमलाल की मौके पर मौत हो गई। जबकि भतीजा व पेट्रोलपंप मैनेजर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया। सूचना मिलते ही एसओ श्री प्रकाश त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। एसओ ने घायलों को तत्काल सीएचसी फखरपुर पहुंचाया। इलाज के दौरान संजय व पवन की मौत हो गई। एसओ ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान कुछ अहम सुराग हाथ लगे है, जल्द ही ट्रक चालक को वाहन समेत पकड़ लिया जाएगा।

Related posts

Bahraich Smugglers Latest News Updates । Three Women Smugglers Arrested With Charas Worth 50 Crores In Bahraich Uttar Pradesh | बहराइच में 50 करोड़ की चरस के साथ घुसपैठ कर रही तीन महिला तस्कर गिरफ्तार, हरिद्वार ले जा रही थीं खेप

Admin

चमकने लगा महामहिम का गांव:राष्ट्रपति के आने से पहले बदल रही उनके जन्मस्थान की सूरत, 5 साल का विकास महज 10 दिन में हुआ; अफसरों ने डाला डेरा, 24 घंटे चल रहा काम

News Blast

आसान नहीं विदेश में बैठे आरोपी की गिरफ्तारी:इंदौर पुलिस की वेबसाइट हैक करने वाला पाकिस्तान में, बड़ा सवाल- कैसे पकड़ें; क्योंकि लुकऑउट-रेड कॉर्नर नोटिस के बाद भी कई अपराधी पकड़ से दूर

News Blast

टिप्पणी दें