May 17, 2024 : 2:41 PM
Breaking News
बिज़नेस

ब्लूचिप फंड में निवेश आपको दिलाएगा बढ़िया रिटर्न, ऐक्सिस और SBI में मिला 10% से ज्यादा का फायदा

  • Axis ब्लूचिप फंड ने बीते 10 सालों में 10.28% का सालाना रिटर्न दिया है
  • ब्लूचिप फंड में निवेश करने पर जोखिम कम रहता है

दैनिक भास्कर

Jun 22, 2020, 03:00 PM IST

नई दिल्ली. कोरोना के कारण देश की अर्थव्यवस्था पर विपरीत असर पड़ा है, ऐसे में निवेशकों को समझ नहीं आ रहा कि बेहतर रिटर्न के लिए कहा पैसा लगाया जाए। एक्स्पर्ट्स की माने तो मौजूदा समय में ब्लूचिप फंड में निवेश करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। ब्लूचिप फंड लार्ज कैप फंड होते हैं। सेबी के मुताबिक ब्लू चिप फंड की कोई अलग कैटेगरी नहीं होती।

क्या होते हैं ब्लूचिप फंड?
ये लॉर्जकैप म्यूचुअल फंड ही हैं, हालांकि कुछ लॉर्जकैप म्यूचुअल फंड ने अपने नाम के साथ ब्लूचिप भी जोड़ लिया है। जैसे एक्सिस ब्लूचिप फंड, ICICI प्रू ब्लूचिप फंड, एसबीआई ब्लूचिप फंड, कोटक ब्लूचिप फंड या फ्रैंकलिन ब्लूचिप फंड। इसके अलावा लॉर्ज एंड मिड कैप सेग्मेंट से मिराए एसेट इमर्जिंग ब्लूचिप फंड, प्रिंसिपल इमर्जिंग ब्लूचिप फंड हैं। 

इस फंड से जुड़ी खास बातें
ब्लूचिप कंपनी उन कंपनियों को कहते हैं कि जिनका आकार बहुत बड़ा होता है और जिनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। माना जाता कि इनके शेयरों में उठापटक बहुत कम होती है, इसलिए इनमें पैसा लगाने पर जोखिम कम ही रहता है। लार्ज कैप म्यूचुअल फंड स्कीमों के लिए निवेशकों से जुटाई गई रकम का कम से कम 80 फीसदी टॉप 100 कंपनियों में निवेश करना जरूरी है। 

इन ब्लूचिप फंड में दिया बढ़िया रिटर्न

Axis ब्लूचिप फंड

  • 10 साल का रिटर्न (सालाना): 10.28%
  • 10 साल में 1 लाख की वैल्यू: 2.66 लाख रु.
  • 10 साल में 10 हजार मंथली निवेश की SIP वैल्यू: 20.47 लाख रु.
  • मिनिमम निवेश: 5000 रुपए
  • मिनिमम SIP: 1000 रुपए
  • एसेट्स: 13,003 करोड़ रुपए (31 मई, 2020)
  • एक्सपेंस रेश्यो: 1.98% (30 अप्रैल, 2020)
  • रिस्क: लो
  • टॉप होल्डिंग: HDFC बैंक, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, एयरटेल, टीसीएस, आरआईएल, ICICI बैंक

ICICI प्रू ब्लूचिप फंड

  • 10 साल का रिटर्न (सालाना): 10%
  • 10 साल में 1 लाख की वैल्यू: 2.58 लाख रु.
  • 10 साल में 10 हजार मंथली निवेश की SIP वैल्यू: 18.40 लाख रु.
  • मिनिमम निवेश: 100 रुपए
  • मिनिमम SIP: 100 रुपए
  • एसेट्स: 21,766 करोड़ रुपए (31 मई, 2020)
  • एक्सपेंस रेश्यो: 1.92% (30 अप्रैल, 2020)
  • रिस्क: एवरेज
  • टॉप होल्डिंग: HDFC बैंक, इंफोसिस, एयरटेल, आरआईएल, ICICI बैंक, ITC

SBI ब्लूचिप फंड

  • 10 साल का रिटर्न: 9.5%
  • 10 साल में 1 लाख की वैल्यू: 2.47 लाख रु.
  • 10 साल में 10 हजार मंथली निवेश की SIP वैल्यू: 18.34 लाख रु.
  • मिनिमम निवेश: 5000 रुपए
  • मिनिमम SIP: 500 रुपए
  • एसेट्स: 19,632 करोड़ रुपए (31 मई, 2020)
  • एक्सपेंस रेश्यो: 1.90% (30 अप्रैल, 2020)
  • रिस्क: एवरेज
  • टॉप होल्डिंग: HDFC बैंक, ICICI बैंक, ITC, आरआईएल, डिवाइस लैब, नेस्ले इंडिया

Related posts

नरसिंहपुर जिले में बस दुर्घटना, तीन यात्रियों की मौत, 18 घायल।

News Blast

शेयर बाजार LIVE: सेंसेक्स 367 पॉइंट ऊपर 49500 के पार; निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त, JSW स्टील का शेयर 3% ऊपर

Admin

रिलायंस इंडस्ट्रीज के राइट्स इश्यू को मिला 1.59 गुना सब्सक्रिप्शन, 53,125 करोड़ के एवज में 84,000 करोड़ रुपए का आवेदन

News Blast

टिप्पणी दें