May 21, 2024 : 1:16 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

154 नए पॉजिटिव केस मिले, 4 की मौत; कोरोना के बढ़ते केसों के कारण एक जुलाई से मेट्रो और लो फ्लोर के चलने पर संकट

राजस्थान में रविवार को कोरोना के 154 नए केस मिले। इनमें धौलपुर में 59, जयपुर में 31, झुंझुनू में 22, अलवर में 12, सीकर में 9, भीलवाड़ा और डूंगरपुर में 5-5, राजसमंद में 3, झालावाड़ा, नागौर और उदयपुर में 2-2, चूरू और दूसरे राज्य से आए 1-1 संक्रमित मिले। इसके साथकुल संक्रमितों का आंकड़ा 14691 पहुंच गया। 4 मरीजोंकी मौत हो गई। इनमें जयपुर में 2, अजमेर और भरतपुर में 1-1 की जान गई। राज्य में मौत का आंकड़ा 341 पहुंच गया।

इधर,कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से एक जुलाई से मेट्रो, लाेफ्लोर और मिनी बसों के संचालन पर संकट खड़ा हो गया है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट में शहर के लोग सबसे ज्यादा सफर करते हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना ज्यादा है। इनमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालनभी नहीं हो सकताहै। वहीं, हर बस स्टैंड पर थर्मल स्क्रीनिंग भी संभव नहीं है। इसी वजह से सरकार एक जुलाई से इनके संचालन में रुचि नहीं दिखा रही है।

निजी लैब चाहे घर से कोरोना सैंपल लेंया लैब में, चार्ज 2200 रुपए ही
सरकार ने कोरोना जांच को लेकर मान्यता प्राप्त लैब के चार्ज तय कर दिए हैं। चाहे निजी लैब मरीज के घर जाकर सैंपल लें या लैब में सैंपल लिए जाएं- चार्ज 2200 रुपए ही रहेंगे। इस संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह ने आदेश जारी किए हैं। निजी लैब को जांच दरों से संबंधित बोर्ड लगाना होगा, ताकिहर कोई आसानी से देख सके।

तस्वीर भरतपुर की है। यहां लगातार संक्रमण के मामले सामने आने के बाद मेडिकल विभाग की टीम सैंपलिंग कर रही है।

जयपुर वंदे भारत के तहत विदेशों से आए 9 लोग पॉजिटिव
वंदे भारत के तहत विदेशों से आए लोगों में 9 लोग कोरोना पॉजिटिव आए। पिछले 10 दिनमें करीब 1200 लोगों की कोरोना जांच की गई,इनमें से 55 लोग हाई रिस्क श्रेणी में पाए गए। 9 लोग बाद में कोरोना पॉजिटिव हुए। सभी लोग खाड़ी देशों से आए थे। इनकोजयपुर की विभिन्न होटलों, पूर्णिमा यूनिवर्सिटी और बगराना में क्वारैंटाइन किया गया था।

जोधपुर: हाईकोर्ट में कोरोना से बचाव के लिए तैयारियां शुरू
ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद हाईकोर्ट नियमित रूप से खुलने की तैयारियां शुरू हो गई हैं।इसके लिए सेंसर बेस्ड सैनिटाइजर डिस्पेंसर, थर्मल गन आदि खरीदी जा रही हैं। कोरोनावायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन में हाईकोर्ट में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से सुनवाई हुई। अनलॉक लागू होने के बाद अब हाईकोर्ट में भी नियमित रूप से 29 जून से सुनवाई शुरू होगी।

अजमेर:298 कैदी और स्टाफ की कोरोना जांच, सभी निगेटिव
अजमेर सेंट्रल जेल में अब तक 298 कैदी और जेल स्टाफ की कोरोना जांच हो चुकी है। राहत की खबर यह है कि अब तक मिली सभी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जेल में पिछले एक सप्ताह से रोजाना कोरोना जांच की प्रक्रिया जारी है। अब तक की जांच रिपोर्ट नेगिटिव आने के बाद जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली है। जयपुर सेंट्रल जेल में पिछले दिनों कोरोना संक्रमण फैलने की घटना के मद्देनजर जेल प्रशासन ने राज्य के सभी जेलों में कैदियों और जेल स्टाफ की सैम्पलिंग ली रही है। जेल स्टाफ की भी कोरोना जांच की जा रही है। जयपुर सेंट्रल जेल में 130 से ज्यादा कर्मचारी और बंदी संक्रमित पाए गए थे।

अजमेर सेंटर जेल की सुरक्षा में लगे सभी अधिकारी और प्रहरी की कोरोना जांच की गई।

राजस्थान: जयपुर में हुई सबसे ज्यादा मौतें

  • प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 2830 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 2424 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1316, पाली में 915, उदयपुर में 643, कोटा में 555, नागौर में 596, डूंगरपुर में 413, अजमेर में 445, झालावाड़ में 367, सीकर में 437, चित्तौड़गढ़ में 204, सिरोही में 344, टोंक में 196, जालौर में 223, भीलवाड़ा में 227, राजसमंद में 186, झुंझुनूं में 308, चूरू में 245, बीकानेर में 189, जैसलमेर में 111 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 92, बाड़मेर में 183, मरीज मिले हैं।
  • अलवर में 352, धौलपुर में 349, दौसा में 104, बारां में 62, सवाई माधोपुर में 75, करौली में 60, हनुमानगढ़ में 48, प्रतापगढ़ में 14, श्रीगंगानगर में 40, बूंदी में 10 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। दूसरे राज्यों से आए 78 लोग पॉजिटिव मिले।
  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 341 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 147 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 30, भरतपुर में 29, कोटा में 19, अजमेर में 14, नागौर में 10, पाली में 8, बीकानेर में 7, चित्तौड़गढ़ में 6, सिरोही, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5, करौली और बारां में 4-4, धौलपुर, अलवर और भीलवाड़ा में 3-3, चूरू, बाड़मेर, उदयपुर, दौसा, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, गंगानगर, झुंझुनू, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। दूसरे राज्य से आए 24 व्यक्ति की भी मौत हुई है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

यह तस्वीर जयपुर की है। यहां लगातार पॉजिटिव केस सामने आने के कारण सैंपलिंग की जा रही है।

Related posts

पिछले साल जनवरी से जून तक 129 युवा आतंकी संगठनों में शामिल हुए थे; इस साल 6 महीने में 67 आतंकी बने, इनमें 24 मारे गए और 12 गिरफ्तार हुए

News Blast

श्रद्धानंद कॉलेज में लाइब्रेरी की किताबें लौटाने के आदेश का विरोध, बताया तुगलकी फरमान

News Blast

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा बोले- जून के अंत तक पीएम केयर फंड से देश में 60 हजार वेंटिलेटर उपलब्ध होंगे; देश में अब तक 4.12 लाख मामले

News Blast

टिप्पणी दें