May 19, 2024 : 12:50 AM
Breaking News
मनोरंजन

किआरा ने प्रीति की तरफ से अपने कबीर को बधाई दी, फोटोज के रूप में शेयर की फिल्म से जुड़ी यादें

दैनिक भास्कर

Jun 21, 2020, 02:25 PM IST

शाहिद कपूर और किआरा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘कबीर सिंह’ को रिलीज हुए रविवार को एक साल पूरा हो गया। इस मौके पर किआरा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फिल्म में निभाए अपने किरदार प्रीति की तरफ से कबीर सिंह को बधाई दी। ये फिल्म 21 जून 2019 को रिलीज हुई थी और साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।

किआरा ने फिल्म से जुड़े छह फोटो और एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा, ‘डियर कबीर सिंह, सालगिरह की बधाई, हमेशा प्यार, प्रीति।’ इन फोटोज में से तीन फिल्म के हैं, और बाकी तीन शूटिंग के दौरान फिल्म के सेट के हैं। एक फोटो में फिल्म के डायरेक्टर संदीप वांगा भी नजर आ रहे हैं।

‘कबीर सिंह’ एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म थी, जो कि सुपरहिट तेलुगु फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक थी। जिसमें विजय देवरकोंडा और शालिनी पांडे ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई थीं। इन दोनों फिल्मों का निर्देशन संदीप वांगा ने किया था। ‘कबीर सिंह’ ने बॉक्स ऑफिस पर 276 करोड़ रुपए कमाए थे।

लीड रोल में रणवीर सिंह को लेना चाहते थे

फिल्म के निर्देशन संदीप वांगा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि इस रोल के लिए उनकी पहली पसंद रणवीर सिंह थे, लेकिन जब उनके साथ बात नहीं बनी तो फिर मैंने शाहिद कपूर को तैयार कर लिया। 

फिल्म के रीमेक राइट्स मुराद खेतानी और सिनेवन स्टूडियो के अश्विन वार्डे के पास थे, वे चाहते थे कि इसमें अर्जुन कपूर काम करें। जब ये बात संदीप वांगा को पता चली तो वे बड़ी दुविधा में फंस गए कि अब वे शाहिद से क्या कहेंगे। हालांकि कुछ वक्त बाद चीजें सुलझ गईं और ये फिल्म शाहिद को ही मिली। 

खुद को बताया था पापा की लाडली

दो दिन पहले किआरा के पापा जगदीप आडवाणी का जन्मदिन था। इस मौके पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा मैसेज लिखते हुए पापा के साथ अपने कुछ फोटोज शेयर किए थे। उन्होंने लिखा था, ‘उन्होंने हमेशा मुझे अपने पीछे खड़ा पाया है और मैं हमेशा अपने पापा की लाडली रही हूं। हैपी बर्थडे पापा।’

पहली फिल्म को बताया था सबसे स्पेशल

13 जून को शेयर की पोस्ट में किआरा ने अपनी पहली फिल्म ‘फगली’ को याद किया था। फिल्म का एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ‘थ्रोबैक 6 साल पहले जहां से ये सब शुरू हुआ था। मेरी सबसे पहली फिल्म हमेशा बहुत स्पेशल रहेगी। इसके लिए अक्षय कुमार सर, अश्विनी यार्डी, के. सदानंद, मोहित मारवाह, विजेंदर सिंह, जिम्मी शेरगिल, संचिता त्रिवेदी के अलावा पूरी टीम और शुरू से मेरी यात्रा का हिस्सा रहने वाले सभी फैंस का आभार। सभी को ढेर सारा प्यार।’

Related posts

विक्की का कार-नामा:विक्की कौशल के घर आया नया बडी, एक्टर ने खरीदी 2 करोड़ की SUV लैंड रोवर

News Blast

संवेदनाओं पर सवाल:दिलीप कुमार के निधन वाले दिन नीतू कपूर ने मनाया बर्थडे, कमाल खान ने पूछा- उनकी भी इज्जत नहीं तो फिर किसकी

News Blast

याचिकाकर्ता ने कहा- सुशांत अच्छे इंसान थे, सीबीआई केस की जांच करे; अदालत ने मांग खारिज करते हुए कहा- बात अच्छ-बुरे की नहीं, अधिकार क्षेत्र की है

News Blast

टिप्पणी दें