May 18, 2024 : 9:18 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

ऑल पार्टी मीटिंग से पहले बोले- सरकार गहरी नींद में थी, हमारे जवानों ने इसकी कीमत चुकाई

  • राहुल ने गुरुवार को सरकार से पूछा था- जवानों को बिना हथियार शहीद होने क्यों भेजा?
  • प्रधानमंत्री मोदी ने चीन के मुद्दे पर आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है

दैनिक भास्कर

Jun 19, 2020, 02:09 PM IST

नई दिल्ली. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत-चीन झड़प के मुद्दे पर लगातार तीसरे दिन सरकार पर निशाना साधा है। चीन के मुद्दे पर ऑल पार्टी मीटिंग से पहले राहुल ने 3 बातें कहीं… 
1. गलवान में चीन का हमला सोची-समझी साजिश थी।
2. सरकार गहरी नींद में थी, उसने समस्या को नहीं समझा।
3. शहीद हुए जवानों ने इसकी कीमत चुकाई।

राहुल ने गुरुवार को भी सरकार पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि हमारे जवान बिना हथियारों के शहीद होने के लिए क्यों भेज दिए गए? इसके लिए कौन जिम्मेदार है?

राहुल ने दो दिन पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सीधे सवाल किए थे। रक्षा मंत्री ने कहा था कि गलवान वैली में हमारे सैनिकों के शहीद होने से दुखी हैं। राहुल ने उनसे पूछा कि आप चीन का नाम क्यों नहीं ले रहे। भारतीय सेना को बेइज्जत क्यों कर रहे हैं?

प्रधानमंत्री ने आज ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है
लद्दाख की गलवान वैली में सोमवार को चीन के सैनिकों से झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। चीन के भी 40 सैनिक मारे जाने की खबर है, हालांकि उसने यह कबूल नहीं किया है। चीन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऑल पार्टी मीटिंग भी बुलाई है।

Related posts

गलवान घाटी में तनाव कम करने के लिए दोनों देशों के मेजर जनरल लेवल की बातचीत जारी, बुधवार को वार्ता बेनतीजा रही थी

News Blast

नहीं रहे पूर्व CM वीरभद्र सिंह:हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह का 87 साल की उम्र में निधन, उन्हें दो बार हुआ था कोरोना

News Blast

आईएसआई एजेंट चीता का दाहिना हाथ गुरसंत बरनाला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया

News Blast

टिप्पणी दें