May 17, 2024 : 12:47 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

सुरक्षाबलों ने कश्मीर में पिछले 24 घंटे में 8 आतंकवादी मार गिराए, इनमें दो आतंकी मस्जिद में छिपे थे

  • अवंतीपोरा के पम्पोर में गुरुवार को एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया था, बाकी 2 जामा मस्जिद में छिप गए थे
  • डीजीपी दिलबाग सिंह ने शुक्रवार को इन दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की; उधर, शोपियां के मुनांद में भी अब तक 5 आतंकी मारे गए

दैनिक भास्कर

Jun 19, 2020, 11:31 AM IST

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा और शोपियां में पिछले 24 घंटे में सुरक्षाबलों ने आठ आतंकवादियों को मार गिराया है। इनमें पांच शोपियां में और तीन अवंतीपोरा में एनकाउंटर एनकाउंटर में मारे गए। दोनों जगह सर्च ऑपरेशन शुक्रवार सुबह फिर से शुरू किया गया है। 

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने शुक्रवार को बताया कि सुबह यहां की एक मस्जिद में छिपे दो आतंकियों को मार गिराया गया। दरअसल,अवंतीपोरा के पम्पोर के मेज इलाके में एक इनपुट के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को तो मार गिराया था, लेकिन बाकी आतंकी भागकर स्थानीय जामा मस्जिद में घुस गए थे। इस मस्जिद का कैम्पस बहुत बड़ा है, लिहाजा सुरक्षाबलों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं, शोपियां के मुनांद में हुए एनकाउंटर में शुक्रवार को चार आतंकी मारे गए। इससे पहले गुरुवार को यहां एक आतंकी मारा गया था। इस तरह घाटी में अब तक आठ आतंकी मारे जा चुके हैं।

अनंतनाग में एक आतंकी गिरफ्तार
उधर, दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को गिरफ्तार भी किया। उसके पास हथियार और विस्फोटक मिले हैं। न्यूज एजेंसी वार्ता के सूत्रों के मुताबिक, पकड़ा गया आतंकी कुलगाम के रेदवानी का इमरान डार है। वह हाल ही में आतंकी संगठन में शामिल हुआ था।

इस महीने 30 आतंकी मारे गए
18 दिन में आज 11वां एनकाउंटर था। इससे पहले 9 एनकाउंटर में 28 आतंकी मारे गए। पिछले दिनों पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहा नार्को-टेरर रैकेट भी पकड़ा गया। ये रैकेट आतंकियों के लिए फंडिंग में मदद कर रहा था।

बीते 16 दिन में 9 एनकाउंटर
1 जून:
नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश करते हुए 3 पाकिस्तानी आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।
2 जून: पुलवामा के त्राल इलाके में 2 आतंकी मारे गए।
3 जून: पुलवामा के ही कंगन इलाके में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया।
5 जून: राजौरी जिले के कालाकोट में एक आतंकवादी मारा गया।
7 जून: शोपियां के रेबन गांव में 5 आतंकी मारे गए।
8 जून: शोपियां के पिंजोरा इलाके में 4 आतंकी ढेर।
10 जून: शोपियां के सुगू इलाके में 5 आतंकियों का एनकाउंटर।
13 जून: कुलगाम के निपोरा इलाके में 2 आतंकी मारे गए।
16 जून: शोपियां के तुर्कवंगम गांव में 3 आतंकी ढेर।

Related posts

गोली चलाकर जान से मारने का प्रयास: ताऊ के लड़के हुए खून के प्यासे, अन्य युवकों के साथ रास्ता रोकने व गोली चलाने का आरोप

Admin

लॉकडाउन में घर पर बोर हो रहे बच्चे झील पर पहुंचे, नहाने उतरे, डूबने से दो की मौत

News Blast

पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 20132 मरीज बढ़े, अब तक 5.29 लाख केस; प्रति 10 लाख की आबादी के हिसाब से सबसे ज्यादा 129 मौतें दिल्ली में

News Blast

टिप्पणी दें