May 19, 2024 : 5:19 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

कश्मीर में दाे मुठभेड़ाें में दाे आतंकी मारे गए, अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को गिरफ्तार भी किया

कश्मीर में गुरुवार काे दाे अलग-अलग मुठभेड़ाें में दाे आतंकी मारे गए। शोपियां में दाेपहर को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। इससे पहले सुबह पुलवामा के पंपाेर में हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। मुठभेड़ के बाद ही इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

किसी किस्म के विरोध-प्रदर्शन को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों और पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। दो दिन पहले भी शोपियां के तुर्कवंगम गांवमें 3 आतंकी ढेर किए थे।

अनंतनाग में एक आतंकी गिरफ्तार
दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को गिरफ्तार भी किया है। उसके पास हथियार और विस्फोटक मिले हैं। न्यूज एजेंसी वार्ता के सूत्रों के मुताबिक, पकड़ा गया आतंकी कुलगाम के रेदवानी का इमरान डार है। वह हाल ही में आतंकी संगठन में शामिल हुआ था।

इस महीने 30 आतंकी मारे गए
18 दिन में आज 11वां एनकाउंटर था। इससे पहले 9 एनकाउंटर में 28 आतंकी मारे गए। पिछले दिनों पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहानार्को-टेरर रैकेट भी पकड़ा गया। ये रैकेट आतंकियों के लिए फंडिंग में मदद कर रहा था।

बीते 16 दिन में 9 एनकाउंटर
1 जून:
नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश करते हुए 3 पाकिस्तानी आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।
2 जून: पुलवामा के त्राल इलाके में 2 आतंकी मारे गए।
3 जून: पुलवामा के ही कंगन इलाके में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया।
5 जून: राजौरी जिले के कालाकोट में एक आतंकवादी मारा गया।
7 जून: शोपियां के रेबन गांव में 5 आतंकी मारे गए।
8 जून: शोपियां के पिंजोरा इलाके में 4 आतंकी ढेर।
10 जून: शोपियां के सुगू इलाके में 5 आतंकियों का एनकाउंटर।
13 जून: कुलगाम के निपोरा इलाके में 2 आतंकी मारे गए।
16 जून: शोपियां के तुर्कवंगम गांव में 3 आतंकी ढेर।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

एनकाउंटर की लोकेशन के आस-पास सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल रखा था।

Related posts

इंग्लैंड दौरे से 5 दिन पहले पाकिस्तान के 10 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव; बोर्ड ने कहा- दौरे पर कोई खतरा नहीं

News Blast

खेलों में यौन उत्पीड़न: कार्यस्थल पर क्या हैं नियम और क्या हैं क़ानूनी प्रावधान

News Blast

लुधियाना में कार नहर में गिरी, 3 दोस्तों की मौत:वेव सिनेमा में आए थे दिल्ली की एक लड़की समेत 4 स्टूडेंट्स, गुरदासपुर में पढ़ते थे; लौटते वक्त दूसरी गाड़ी से बचने की कोशिश में हादसा

News Blast

टिप्पणी दें