May 21, 2024 : 6:09 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

कोरोना होने के डर से फांसी लगाने वाली नर्स ने पांचवें दिन दम तोड़ा

दैनिक भास्कर

Jun 03, 2020, 05:00 AM IST

गुड़गांव. कोरोना संक्रमित होने के डर से पांच दिन पहले खुदकुशी की कोशिश करने वाली मेदांता अस्पताल में कार्यरत नर्स की मंगलवार को मौत हो गई। पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन और परिजनों से पूछताछ के बाद 174 के तहत कार्रवाई कर दी। सदर थाना प्रभारी ने बताया कि इलाज के दौरान नर्स के बयान तक दर्ज नहीं किए जा सके। परिजनों की ओर से भी कोई शिकायत नहीं मिलने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। केरल निवासी बेमसी (24) अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में बतौर नर्स कार्यरत थी।

अस्पताल प्रबंधन ने 3 नर्सों का कोरोना टेस्ट कराया था जिसमें दो नर्सों की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि बेमसी पॉजिटिव मिली थी। 28 मई को बेमसी ने कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के डर से झाड़सा स्थित अपने कमरे में फंदा लगाकर लटक गई। इसी दौरान उसके एक जानकार ने उसे लटका देख तुरंत फंदे से उतारकर मेदांता में दाखिल कराया। इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन ने टिप्पणी देने से इनकार कर दिया। पुलिस भी नर्स के होश में आने का इंतजार कर रही थी। मंगलवार को शव पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया।

Related posts

दिल्ली में पहले 50 हजार केस होने में 110 दिन लगे, लेकिन 50 हजार से 1 लाख मामले सिर्फ 18 दिन में हो गए; देश में अब तक 7.20 लाख केस

News Blast

सुप्रीम कोर्ट ने कल रथ यात्रा निकालने की इजाजत दी; कहा- हर रथ को 500 से ज्यादा लोग ना खींचें, सभी का कोरोना टेस्ट भी हो

News Blast

कोरोना से मौत पर मुआवजे का फॉर्मूला:एनडीएमए ने गृह मंत्रालय से पूछा- कोरोना से सरकारी व सैन्य कर्मियों की मौत पर क्या रुख हो

News Blast

टिप्पणी दें