
- फोन में 6.7 इंच का एचडी प्लस ओएलईडी कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश्ड रेट मिलेगा
- यूएस में मोटो एज+ की शुरुआती कीमत 76400 रु. है, स्मोक सैंगरिया और थंडर ग्रे कलर में उपलब्ध
दैनिक भास्कर
Apr 27, 2020, 01:44 PM IST
नई दिल्ली. पिछले हफ्ते इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च हुई मोटोरोला एज सीरीज का फ्लैगशिप स्मार्टफोन मोटो एज+ जल्द ही भारतीय बाजार में एंट्री करेगा। मोटोरोला इंडिया हेड प्रशांत मणी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। मोटोरोला एज+ अपने दमदार स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की वजह से काफी सुर्खियों में है। इसमें कर्व्ड एचडी प्लस डिस्प्ले और पंच होल डिजाइन मिलेगा साथ ही इसमें 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि यह पहला 5G स्मार्टफोन है जिसमें इतनी दमदार बैटरी मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया गया है। भारत में इसकी कीमत कितनी होगी फिलहाल इस बारे में सफाई नहीं दी गई है।
मोटोरोला इंडिया के हेड प्रशांत मणिल ने ट्वीट पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऑल न्यू मोटोरोला एज+ फ्लैगशिप फोन, जो बोल्ड एंडलेस एडज स्क्रीन से लैस है, जिसमें स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 108 मेगापिक्सल से लैस है, जल्द ही भारती बाजार में दस्तक देगा।
यूएस मार्केट में कितनी है कीमत
यूएस में मोटो एज+ की शुरुआती कीमत 76400 रुपए है। यह स्मोक सैंगरिया और थंडर ग्रे कलर में उपलब्ध है।
मोटोरोला एज प्लस: बेसिक स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले | 6.7 इंच |
डिस्प्ले टाइप | फुल एचडी+, OLED विद 90Hz रिफ्रेश्ड रेट एंड HDR10+ सर्टिफिकेशन |
सिम टाइम | सिंगल सिम |
ओएस | एंड्रॉयड 10 |
प्रोसेसर | क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 |
रैम | 12GB तक |
स्टोरेज | 256GB नॉन एक्सपेंडेबल |
रियर कैमरा | 108MP(मेन सेंसर)+16MP(अल्ट्रा-वाइड)+8MP(टेलीफोटो) |
फ्रंट कैमरा | 25MP |
बैटरी | 5000mAh सपोर्ट 18W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग |
कनेक्टिविटी | 5G, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई, जीपीएस |
सेंसर | एक्सीरेलोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी, एंबिएंट लाइट, सेंसर हब और बारोमीटर |
सिक्योरिटी | इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर |