September 9, 2024 : 11:35 PM
Breaking News
MP UP ,CG करीयर खबरें खेल टेक एंड ऑटो ताज़ा खबर बिज़नेस ब्लॉग मनोरंजन महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय लाइफस्टाइल हेल्थ

Corona in MP: प्रदेश में दो प्रतिशत से नीचे आई कोरोना संक्रमण दर, भोपाल में चार फीसदी से ऊपर

प्रदेश में कोरोना की जांच कराने वालों में पाजिटिव आने वाले (संक्रमण दर) अब दो प्रतिशत से कम है। हालांकि, भोपाल में यह आंकड़ा अभी भी चार फीसदी से ऊपर है। शनिवार को भोपाल में कोरोना के 214 मरीज मिले। कुल 5102 सैंपलों की जांच में इतनों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इस तरह संक्रमण दर 4.19 प्रतिशत रही। गौरतलब है कि कोरोनी की तीसरी लहर के दौरान प्रदेश में संक्रमण की संक्रमण दर 13 और भोपाल की 26 प्रतिशत तक पहुंच गई थी। अब तीसरी लहर के क्षीण पड़ने के साथ कोरोना के मोर्चे पर काफी हद तक राहत है। प्रदेश के साथ-साथ राजधानी भोपाल में भी कोरोना के नए केसेस के साथ-साथ सक्रिय मरीजों का आंकड़ा भी घट रहा है। प्रदेश में शुक्रवार को 68,926 सैंपलों की जांच में 1013 मरीज मिले हैं। विदिशा और उज्जैन में एक-एक मरीज की मौत भी हुई है। नए मरीजों में 493 ऐसे हैं, जिन्हें दोनों डोज लगने के बाद कोरोना हुआ।

भोपाल में कम-ज्यादा हो रहे मरीज

भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार घटने के बाद दो-तीन दिन से कम-ज्यादा हो रही है। गुरुवार को 24 घंटे के भीतर 182 मरीज मिले थे, जबकि शुक्रवार को यह संख्या 261 थी। शनिवार को यह आंकड़ा घटते हुए 214 पर आ गया। इससे पहले मंगलवार के मुकाबले बुधवार को भी मरीजों की संख्या बढ़ी थी। चिंता की बात यह कि शुक्रवार और बुधवार को मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही संक्रमण दर भी बढ़ी थी। भोपाल में कोरोना के फिलहाल 1896 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से महज 75 मरीज (3.‍95 प्रतिशत) अस्‍पतालों में भर्ती हैं। बाकी मरीज होम आइसोलेशन में रहते हुए अपना इलाज करा रहे हैं।

भोपाल में पिछले एक हफ्तेे की स्‍थिति

दिन–सैंपल–पाजिटिव मरीज

19 फरवरी — 5102 — 214

18 फरवरी — 4396 — 261

17 फरवरी — 4273 — 182

16 फरवरी — 4989 — 297

15 फरवरी — 5469 — 283

14 फरवरी — 3432 — 287

13 फरवरी — 4827 — 372

भोपाल की संक्रमण दर

दिन– संक्रमण दर

19 फरवरी – 4.19

18 फरवरी–5.93

17 फरवरी–4.2

16 फरवरी–5.95

15 फरवरी–5.17

14 फरवरी– 8.36

13 फरवरी –7.7

प्रदेश की संक्रमण दर

दिन– संक्रमण दर

18 फरवरी — 1.4

17 फरवरी– 1.4

16 फरवरी– 1.8

15 फरवरी– 1.8

14 फरवरी– 2.0

13 फरवरी — 5.9

Related posts

शराब है खराब:10 साल तक अल्कोहल लेने वालों में खतरनाक वायरस हेपेटाइटिस-सी के संकमण का खतरा 2 गुना और लिवर कैंसर की आशंका 5 गुना ज्यादा

News Blast

आचार्य बालकृष्ण ने बताई कोरोना दवा के पीछे की कहानी, कहा- गिलोय, तुलसी और अणु तेल से 15 दिन में मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई

News Blast

सर्दी के दस्तक के साथ ही राजधानी में प्रदूषण का बढ़ा ग्राफ,कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के पार

News Blast

टिप्पणी दें