May 18, 2024 : 12:35 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

कोरोना से बचाव के आयुर्वेदिक उपाय पर वेबनायर, एक्सपर्ट लेंगे हिस्सा

  • मिनिस्ट्री ऑफ आयुष 4 जून को कराएगा वेबिनार

दैनिक भास्कर

Jun 03, 2020, 05:00 AM IST

नई दिल्ली. कोरोना से बचाव के लिए आयुर्वेद में क्या उपाय हैं और आम जनता इसका किस तरह फायदा उठा सकती है। इस पर चर्चा के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी ने मिनिस्ट्री ऑफ आयुष के साथ मिलकर एक वेबिनार का आयोजन करने का फैसला किया है। इसके लिए आयुष एक्सपर्ट को आमंत्रित किया गया है। वेबनायर का आयोजन गुरुवार 4 जून सुबह 11 बजे से होगा। वेबिनार माइक्रोसॉफ्ट टीम प्लेटफॉर्म पर होगा।

इसके लिए पहले से रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी। वेबिनार के दिन ही कोई भी आयुष एक्सपर्ट इसमें हिस्सा ले सकेगा। दिल्ली यूनिवर्सिटी की साइट पर लिंक दिया जाएगा, जिस पर क्लिक कर वेबिनार का हिस्सा बन सकेंगे। वेबिनार के बारे में दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर पूरी जानकारी है। दिल्ली यूनिवर्सिटी की एकेडेमिक काउंसिल के पूर्व सदस्य  प्रोफेसर हंसराज  “सुमन’  ने बताया कि इस वक्त कोरोना से बचाव के लिए उपाय ढूंढ़े जा रहे हैं। डीयू ने सभी आयुष एक्सपर्ट से अपील की है कि वेबिनार का हिस्सा बन लोगों की इम्युनिटी मजबूती के उपाए सुझाएं।

Related posts

महज 8 दिन में कोरोना के एक लाख केस सामने आए, शुरुआती 1 लाख संक्रमित 110 दिन में मिले थे, आधे से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए

News Blast

डीयू में ऑनलाइन होगी दाखिला व फीस की प्रक्रिया

News Blast

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी युवाओं को जोड़ने के लिए दे रही लालच, पार्टी को फॉलो करें और अपना बिजनेस शुरू करें

News Blast

टिप्पणी दें