May 19, 2024 : 2:07 AM
Breaking News
खेल

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान अफरीदी ने कहा- मुझे पहले से पता था कि संक्रमित हो सकता हूं, शुरुआत के 2-3 दिन बहुत दर्द में बीते

  • अफरीदी ने कहा- मैं बच्चों को गले नहीं लगा पा रहा हूं, लेकिन उन्हें सुरक्षित रखने के लिए सावधानी बरतना जरूरी
  • उन्होंने पिछले हफ्ते ट्वीट कर कोरोना होने की जानकारी दी थी, कहा था कि उन्हें लोगों की दुआओं की जरूरत है

दैनिक भास्कर

Jun 18, 2020, 01:09 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी पिछले हफ्ते ही कोरोना से संक्रमित हुए हैं। उन्होंने बताया था कि वे क्वारैंटाइन में हैं। अब उन्होंने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर कर कहा कि उन्हें पहले से पता था कि वे संक्रमित हो सकते हैं। वे अब ठीक हो रहे हैं, लेकिन शुरुआत के 2-3 दिन काफी दर्द में बीते थे।

अफरीदी ने कहा, ‘‘मुझे पता था कि मैं कोरोना से संक्रमित हो सकता हूं, क्योंकि मैं चैरिटी के काम से बहुत ज्यादा यात्रा कर रहा था। हालांकि मैं संतुष्ट हूं कि मुझे कोरोना देर से हुआ और इस बीच मैं बहुत से लोगों की मदद कर सका। यदि कोरोना पहले हो जाता तो शायद मैं इतने लोगों की मदद नहीं कर सकता।’’

2-3 दिन बहुत दर्द में बीते
अफरीदी ने फेसबुक वीडियो में कहा है कि उनके तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। अब वे ठीक महसूस कर रहे हैं। अफरीदी ने कहा कि शुरूआत के 2-3 दिन काफी खराब रहे थे। उनके शरीद में काफी दर्द हो रहा था। वे दवा ले रहे हैं, अब उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।

बच्चों को नहीं लगा पा रहा हूं गले
अफरीदी ने कहा, ‘‘मेरे लिए सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि मैं बच्चों को प्यार नहीं कर सकता और न ही उन्हें गले लगा सकता हूं। मुझे अपने बच्चों की याद आती है, लेकिन उनको सुरक्षित रखने के लिए सावधानी बरतना और दूरी बनाए रखना जरूरी है। इस बीमारी को लेकर ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। जब तक आप खुद किसी बीमारी से नहीं लड़ते, तब तक आप इसे हरा नहीं सकते।’’

अफरीदी ने 27 टेस्ट में 1716 और 398 वनडे में 8064 रन बनाए हैं। उनके नाम 99 टी-20 में 1416 रन हैं। आईपीएल में अफरीदी ने सिर्फ 10 ही मैच खेले हैं, जिसमें 81 रन बनाए थे।

ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी
अफरीदी ने पिछले हफ्ते ट्वीट के जरिए कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी थी। उन्होंने ट्वीट किया था, ‘‘मैं गुरुवार से बीमार महसूस कर रहा हूं। शरीर में काफी दर्द है। मैंने टेस्ट कराया और बदकिस्मती से मैं पॉजिटिव हूं। जल्द सेहतमंद होने के लिए दुआओं की जरूरत है।’’

गौतम गंभीर ने भी जल्द स्वस्थ होने की कामना
हाल ही में भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा था, ‘‘किसी को भी इस वायरस से संक्रमित नहीं होना चाहिए। शाहिद अफरीदी के साथ मेरे राजनीतिक मतभेद हैं, लेकिन मैं चाहता हूं कि वे जल्द से जल्द ठीक हों। अफरीदी से ज्यादा मैं चाहता हूं कि मेरे देश में संक्रमित हर व्यक्ति जल्द से जल्द ठीक हो जाए।’’

Related posts

बकनर ने रिटारमेंट के 11 साल बाद माना कि सचिन को 2 बार गलत आउट दिया था, कहा- इसका अफसोस, लेकिन गलती इंसान से ही होती है

News Blast

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स-स्टेडियम खुल सकेंगे, लेकिन दर्शकों की एंट्री बैन रहेगी, खिलाड़ी ओलिंपिक की तैयारी शुरू कर सकेंगे

News Blast

सुपर हैवीवेट में ओलिंपिक क्वालिफाई करने वाले देश के पहले बॉक्सर सतीश बोले- स्ट्रेंथ के लिए पेड़ पर रस्सी के सहारे चढ़ता और मेंढक जंप करता हूं

News Blast

टिप्पणी दें