May 4, 2024 : 5:35 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

राजधानी के दफ्तरों में कोरोना; संक्रमण के डर से मंत्रालय में बाहरी की एंट्री बैन, कांग्रेस विधायक की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई

मध्य प्रदेश की राजधानी के दफ्तरों में कोरोनावायरस पहुंच गया है। एक जून से अनलॉक के फेज 1 में भोपाल में बाजार और दफ्तर खुल गए हैं। इसके बाद हर रोज सरकारी और प्राइवेट कार्यालयों में कोरोना संक्रमित कर्मचारी मिल रहे हैं। बुधवार को मंत्रालय (वल्लभ भवन) में ऊर्जा विभाग में अटैच कंसलटेंसी के एक कर्मचारी के पॉजिटिव आने के बाद बाहरी व्यक्ति की एंट्रीपर बैन लगा दिया गया है। बुधवार को भोपाल में 51 नए मामले सामने आए। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 185 नए केस मिले। अब संक्रमितों की संख्या 11120 हो गई है। वहीं, कोरोना संक्रमण से 476 की मौत की पुष्टि हुई है।

इधर, हमीदिया अस्पताल में भर्ती कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। राहत की बात यहहैकि विधायक के संपर्क में आने वाले पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और अन्य की रिपोर्ट निगेटिव आईहै। 19 जून को राज्यसभा के चुनाव होने हैं, इसमें मध्य प्रदेश की तीन सीटों पर मतदान होगा। चर्चा है कि चुनाव आयोग विधायक कुणाल चौधरी को पीपीई किट पहनाकर वोटिंग कराएगा।

भोपाल में हबीबगंज जीआरपी थाने में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। उन्होंने जीआरपी थाने के स्टाफ के साथ थाना प्रभारी बीएल सेन का सैंपल लिया।

मंत्रालय में तीन कर्मचारी पॉजिटिवहो चुके हैं
मंत्रालय में ऊर्जा विभाग मेंअटैच कंसलटेंसी के कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी। इस संबंध में एक आदेश जारी किया है। यहां पर अब तक तीन कर्मचारी पॉजिटिव आए हैं। इनमें से एक कर्मचारी की कोरोना से मौत हो चुकी है।

राज्य सरकार ने मंत्रालय में बाहरी लोगों के प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है। इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।

कर्मचारियों में कोरोनावायरस का संक्रमण
भोपाल में कोरोनावायरस सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारियों में फैलता जा रहा है। बुधवार को बिजली कंपनी मैनेजमेंट के हेड ऑफिस में 7 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। वहीं, सेल टैक्स दफ्तर में 3 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए। रायसेन रोड स्थित गेस्ट हाउस में रुके भिंड से कोरोना ड्यूटी पर आए विशेष सशस्त्र बल के 5 जवान आज भी पॉजिटिव मिले हैं। इस तरह अब तक यहां पर रुके 12 जवान संक्रमित हो चुके हैं।इधर, जहांगीराबाद के डी-मार्ट के 3 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं। यहां पर कुछ दिनों पहले ही सेल्स मैनेजर संक्रमित मिला था। इससे पहले मानवाधिकार आयोग, जिला अदालत और एंबुलेंस 108 के दफ्तरों में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैल चुका है।

रायसेन में प्रशासन की टीम बाजार में निकली। उन्होंने बिना मास्क वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की।

16 जिलों में मिले नए कोरोना संक्रमित
राज्य में संक्रमण का स्तर घटता जा रहा है। मंगलवार को केवल 16 जिलों में ही नए केस मिले। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, भोपाल में बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 51 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इंदौर में 21, नीमच में 10, जबलपुर में 8, देवास औरसागर में 5-5, बड़वानी औरउज्जैन में 4-4, बुरहानपुर, धार औरग्वालियर में 3-3, सीहोर, हरदा औरखंडवा में 2-2, खरगोन और शाजापुर में एक-एक रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सामान्य तौर पर 15-20 जिलों में ही नए केस मिल रहे हैं। मंगलवार को 249 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इन सभी को अस्पताल से छु्ट्टी दे दी गई है। महामारी से अब तक 8152 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 2441 हो गई है।

तस्वीर रायसेन की है। यहां पर तीन नए मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया। गली-मोहल्लों में सैंपलिंग शुरू कर दी गई है।

कोरोना अपडेट्स…

हरदा: शहर में दो दिन से जारी है लोकल लॉकडाउन। संक्रमित युवती के माता-पिता भी निकले पॉजिटिव। स्वास्थ्य विभाग की 24 टीमें सर्वे में जुटी, सैंपल लिए, अब शहर में 20 कोरोना पॉजिटिव हुए, कंटेनमेंट एरिया मानपुरा, खेड़ीपुरा व श्रीधाम कोलोनी में लिए सैंपल। गुरुवार से बाजार खुलेंगे।

राजगढ़: कोरोना से जिले में पांचवीं मौत। भोपाल में इलाज के दौरान तोड़ा दम। जिले में तीन कोरोना पॉजिटिव और मिले। नरसिंहगढ मे पहला मरीज मुस्लिम बस्ती मे मिला, एरिया सील, उधर, जिले के ब्यावरा मे दो मरीज और मिले, जिले मे संक्रमितों का आंकड़ा 50 पार। अभी 82 सैंपल रिपोर्ट आना बाकी।

होशंगाबाद: होशंगाबाद में बैंक कर्मी महिला सहित जिला कोर्ट के बाबू और उनके बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बैंक में लगाया गया ताला। होशंगाबाद में कोरोना संक्रमण कम नहीं हो रहा है। हर रोज दो-तीन केस निकल रहे हैं।

उज्जैन: कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले आए हैं। यहां पर अब तक 810 संक्रमित पाए गए हैं, इनमें सबसे अधिक मरीज उज्जैन के है। कोरोना से मरने वालों की संख्या 67 है। अभी तक 12 हजार 341 सैंपलों को भेजा जा चुका है और अभी तक 656 कोरोना पॉजिटिव के अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। 12 क्षेत्रों को कंटेनमेंट मुक्त घोषित कर दिया गया है। इन क्षेत्रों में पिछले 21 दिनों से लगातार एक भी कोरोना पॉजीटिव मरीज नहीं आया है। इस कारण इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट से मुक्त किया गया है।

नीमच: जिले में 55 सैंपल की रिपोर्ट आई, इनमें 13 कोरोना संक्रमित पाए गए।9 जावद और4 मरीजनीमच के हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 411 होगई। अब तकजावद में 288 और 38 व्यक्ति उम्मेदपुरा,तारापुर के है। जिले में कोरोना से 9 मरीजाें की मौतहुई है। 330 मरीजस्वस्थ्य होने परडिस्चार्ज किए गए। जिले में एक्टिव केस की संख्या 72 है।

पन्ना: जिले में आज एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिला।28 साल का संक्रमित युवकदेवेन्द्रनगर का है।कुल संक्रमितों की संख्या 23 हो गई। इनमें से 21 स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में2 एक्टिव केस हैं।

मध्य प्रदेश मेंसंक्रमितों की जिलेवार संख्या
इंदौर 4090, भोपाल 2283, उज्जैन 805, नीमच 395, बुरहानपुर 388, जबलपुर 317, खंडवा 282, ग्वालियर 262, सागर 262, खरगौन 228, देवास 179, मुरैना 148, धार 140, भिंड 119, रतलाम 111, मंदसौर 96, रायसेन 85, बड़वानी 70, सिहोर 60, छतरपुर 48, शाजापुर 47, राजगढ़ 46, अशोकनगर 41, विदिशा 40, रीवा 39, बेतूल 38, होशंगाबाद 37, छिंदवाड़ा 31, डिंडौरी 30, अनुपपुर 29, दमोह 29, पन्ना 22, सतना 22, टीकमगढ़ 22, दतिया 21, हरदा 21, शिवपुर 21, नरसिंहपुर 19, सीधी 17, आगर मालवा 16, झाबुआ 15, शहडोल 15, बालाघाट 12, गुना 12, सिंगरौली 12, सिहोर 11, उमरिया 10, कटनी 9, निवाड़ी, मंडला 5, अलीराजपुर 3 और सिवनी में 2 मरीज हैं। (ये आंकड़े राज्य स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हैं।)

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण सरकारी दफ्तरों में फैल चुका है। बुधवार को मंत्रालय में एक कर्मचारी के पॉजिटिव आने के बाद बाहरी लोगों की एंट्री बैन कर दी गई है।

Related posts

भाजपा का आप पर आरोप:आदेश बोले- बिजली सब्सिडी के नाम पर दिल्ली सरकार ने किया 1131 करोड़ का घोटाला

News Blast

इंसानों के खून में भी पहुंचा प्लास्टिक, लगभग 80 फीसद लोगों में पाया गया माइक्रोप्लास्टिक

News Blast

सीबीएसई ने 9वीं से 12वीं कक्षा तक का सिलेबस 30% कम किया

News Blast

टिप्पणी दें