May 8, 2024 : 1:51 AM
Breaking News
बिज़नेस

वित्त वर्ष 2020 में 13% बढ़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश, केमैन आइलैंड के निवेश में 3 गुना की बढ़ोतरी, सिंगापुर फिर टॉप पर

  • वित्त वर्ष 2020 में विदेश से 50 बिलियन डॉलर करीब 3.7 लाख करोड़ रुपए का निवेश आया
  • सिंगापुर से आने वाला निवेश 16.2 बिलियन डॉलर से घटकर 14.7 बिलियन डॉलर पर पहुंचा
  • केमैन आइलैंड से आने वाला निवेश 1 बिलियन डॉलर से बढ़कर 3 बिलियन डॉलर पर पहुंचा

दैनिक भास्कर

May 29, 2020, 02:20 PM IST

नई दिल्ली. कई सालों तक कमी के बाद वित्त वर्ष 2020 प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के लिहाज से बेहतर रहा है। डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (डीपीआईआईटी) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2020 में भारत को मिलने वाले एफडीआई में 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस वर्ष केमैन आइलैंड भारत में निवेश करने वाला प्रमुख स्रोत बनकर उभरा है।

2020 में 50 बिलियन डॉलर का निवेश

डीपीआईआईटी के आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2020 में भारत में कुल 50 बिलियन डॉलर यानी करीब 3.7 लाख करोड़ का विदेशी निवेश आया है। इससे पहले वित्त वर्ष 2019 में 44.4 बिलियन डॉलर का निवेश आया था। डीपीआईआईटी के मुताबिक, 2020 में री-इन्वेस्टेड को जोड़कर कुल एफडीआई 73.4 बिलियन डॉलर रहा है और इसमें 18 फीसदी की ग्रोथ रही है। 

सर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा निवेश

वित्त वर्ष 2020 में 7.8 बिलियन डॉलर के साथ सर्विस सेक्टर सबसे ज्यादा निवेश आकर्षित करने वाला सेक्टर रहा है। सर्विस सेक्टर में पिछले साल के 9.2 बिलियन डॉलर के मुकाबले इस साल कम विदेशी निवेश आया है। 7.7 बिलियन डॉलर के निवेश के साथ कम्प्यूटर हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर सेक्टर विदेशी निवेश आकर्षित करने में दूसरे नंबर पर रहा है। होटल एंड टूरिज्म सेक्टर में 2020 में विदेशी निवेश करीब तीन गुना बढ़कर 2.9 बिलियन डॉलर हो रहा है। 2019 में इस सेक्टर में 1 बिलियन डॉलर का विदेशी निवेश रहा था।

पीयूष गोयल ने ट्विट कर दी जानकारी

वाणिज्य और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी देश में विदेशी निवेश बढ़ने की जानकारी ट्विट के जरिए दी है। पीयूष गोयल ने लिखा,” मेक इन इंडिया के विश्वास को एक और मजबूत वोट। 2019-20 में भारत का कुल एफडीआई 18 फीसदी बढ़कर 73 बिलियन डॉलर रहा। यह वित्त वर्ष 2013-14 के मुकाबले दोगुना है, जब कुल 36 बिलियन डॉलर का विदेशी निवेश होता था। यह लॉन्ग टर्म निवेश नौकरी पैदा करने में तेजी लाएगा।”

केमैन आइलैंड से निवेश तीन गुना बढ़ा

डीपीआईआईटी के आंकड़ों के मुताबिक, सिंगापुर से मिलने वाला निवेश 2019 के 16.2 बिलियन डॉलर से घटकर 2020 में 14.7 बिलियन डॉलर रहा है। हालांकि, भारत में विदेशी निवेश करने के मामले में सिंगापुर अभी भी टॉप पर है। 2020 में केमैन आइलैंड ने भारत में निवेश के मामले में लंबी छलांग लगाई है और 2019 के 1 बिलियन डॉलर के मुकाबले 2020 में 3 बिलियन डॉलर का निवेश किया है। 

वित्तीय गुप्तता के मामले में सबसे प्रमुख स्थान है केमैन आइलैंड

टैक्स जस्टिस नेटवर्क के मुताबिक, ब्रिटिश क्षेत्र के अधीन आने वाला केमैन आइलैंड, यूनाइटेड स्टेट्स और स्विटजरलैंड दुनिया के अमीर व्यक्तियों को अपना धन छुपाने और मनी लॉन्ड्रिंग में मदद करते हैं। केमैन आइलैंड क्यूबा के नजदीक है और वित्तीय गुप्तता के मामले में सबसे प्रमुख स्थानों में गिना जाता है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में एक स्टडी के हवाले से कहा गया है कि केमैन आइलैंड में 1 लाख से ज्यादा कंपनियां हैं जो उसकी कुल आबादी से ज्यादा है। 

कोरोना संक्रमण के कारण घट सकता है विदेशी निवेश

ट्रेड एंड डवलपमेंट पर मार्च में आयोजित यूनाइटेड नेशंस कॉन्फ्रेंस में एक रिपोर्ट में कहा गया था कि कोरोनावायरस संक्रमण के कारण वैश्विक एफडीआई 5 से 15 फीसदी तक घट सकता है। यह 2008-09 के वित्तीय संकट के बाद से अब तक का सबसे निचला स्तर होगा।

Related posts

SBI रिसर्च की रिपोर्ट:भारत में अगस्त तक कोरोना की तीसरी लहर आएगी, सितंबर में यह पीक पर होगी

News Blast

अमेरिकी विदेश विभाग की रिपोर्ट:भारत में बिजनेस करना पहले जितना ही कठिन है, सरकार निवेश की बाधाओं को कम करे

News Blast

पेड़ से टकराई बेकाबू बाइक एक की मौत व एक घायल

News Blast

टिप्पणी दें