February 8, 2025 : 6:12 PM
Breaking News
मनोरंजन

कृति सेनन ने छोटी सिस्टर से कटवाए अपने बाल, नुपूर ने लिखा- बहन थी इसलिए जाने दिया..

दैनिक भास्कर

May 21, 2020, 04:15 PM IST

मुंबई. लॉकडाउन की वजह से देशभर सैलून और ब्यूटी पार्लर्स भी बंद हैं, ऐसे में एक्ट्रेस कृति सेनन के लिए उनकी छोटी बहन नुपूर ही हेयर स्टाइलिस्ट बन गईं और उन्हें नया हेयर कट दे दिया। जिसका वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गुरुवार को शेयर किया। इस दौरान दोनों के बीच सोशल मीडिया पर मजाकिया बातचीत भी हुई।

वीडियो शेयर करते हुए कृति ने लिखा, ‘बाल-बाल बच गए… खुद को देखने के लिए इसे अंत तक देखें, कभी इतने छोटे बाल नहीं कराए, लेकिन ये मुझे पसंद आए। इस ताजगी भरे कट को देने के लिए नुपूर तुम्हारा शुक्रिया।’

‘पंजाबी गाने पर झूमते देख डर गई थी’

आगे कृति ने लिखा, ‘पोस्टस्क्रिप्ट- अपनी रहस्यमयी-दुष्ट मुस्कान से तुमने मुझे डरा दिया था, साथ ही जब तुम्हारे हाथ में मेरे कीमती बाल थे उस वक्त तुम पंजाबी गानों पर झूम रही थी, ये देख भी मैं डर गई थी। #LockdownWithTheSanonSisters #TheSanonSisters’

जवाब मिला- बहन थी इसलिए जाने दिया

कृति की पोस्ट पर नुपूर ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए लिखा, ‘बहन थी इसलिए जाने दिया…. भाई होता तो…।’ इतना लिखने के बाद उन्होंने कई कैंचियों की इमोजी पोस्ट कीं।

नुपूर ने झूमते हुए काटे बाले

वीडियो में कृति सोफे पर बैठी नजर आ रही हैं, वहीं उनके पीछे खड़ी नुपूर झूमते हुए उनके बाल काटती हैं। बैकग्राउंड में एक पंजाबी गाना बजता हुआ भी सुनाई दे रहा है। नुपूर बीच-बीच में कटे हुए बाल भी हाथ में लेकर दिखाती हैं। वीडियो के आखिरी में कृति अपने नए हेयरकट के साथ बेहद खुश नजर आती हैं। 

Related posts

2018 के बाद से सुशांत ने साइन नहीं की थी कोई फिल्म, आखिरी मूवी ‘दिल बेचारा’ लॉकडाउन के चलते अटकी

News Blast

अनुपम खेर ने माइकल जैक्सन के साथ हाथ मिलाते फोटो शेयर की, कहानी बताते हुए बोले- उस दिन बॉडीगार्ड्स मेरे पीछे दौड़ पड़े थे

News Blast

प्रेमिका ने मिलने के लिए घर बुलाया, प्रेमी को परिजनों ने पकड़ कर पीटा फिर गंजा कर काट दी आधी मूंछ

News Blast

टिप्पणी दें