
दैनिक भास्कर
May 22, 2020, 12:34 PM IST
मुंबई. वेटरन एक्टर धर्मेंद्र 84 साल के हो चुके हैं और इन दिनों मुंबई के करीब स्थित अपने फार्म हाउस में लॉकडाउन का वक्त गुजार रहे हैं। बुधवार की रात उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वे सभी फैंस को उनके कमेंट्स के जवाब देना चाहते हैं, लेकिन कम स्टेमिना की वजह से ऐसा नहीं कर पाते। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘दोस्तों, आपके कमेंट्स मुझे पसंद हैं। काश मैं आप सभी को जवाब दे पाता। अपना ध्यान रखना।’
वीडियो में धर्मेंद्र कहते हैं ‘हैलो फ्रेंड्स, कैसे हैं आप? आपके कमेंट्स पढ़ रहा हूं, वेरी इंट्रेस्टिंग। जी तो चाहता है सबको जवाब दूं, मगर दोस्तों अभी वो स्टेमिना नहीं है मेरे पास। थोड़े बहुत जवाब दे देता हूं। टेक इट विद लव। अपना ध्यान रखना।’
फार्म हाउस में लगवाया बोगेनविलिया
आगे वे कहते हैं, ‘अच्छा, कोरोना से बचना, ये बड़ी वाहियात, गंदी, छूत की बीमारी है। अपना, अपने बच्चों का, इंसानियत का हर तरह से ख्याल रखना। ओके। लव यू ऑल। मैं ये देखिए ये बोगेनविलिया चारों तरफ लगा रहा हूं, अच्छा लगता है। हम तो मन के राजा हैं, इसी तरह से टाइम पास कर रहा हूं। ओके बाय।’ उनकी इस पोस्ट पर रणदीप हुड्डा ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘लव यू धरमजी’।
एकदिन पहले दिखाया था वुड स्टोव्ह
इससे एकदिन पहले धर्मेंद्र ने अपने फार्म हाउस में लगे ‘वुड स्टोव्ह’ को दिखाया था। उन्होंने कहा था, ‘मेरा वुड स्टोव्ह, इस पर जो खाना बनता है, बहुत लजीज लगता है। मुझे सचमुच अपने गांव की याद आ गई। मेरी मां अपने हाथों से खाना बनाती थी, लकड़ी के चूल्हे पर, वही स्वाद। खैर वो टेस्ट तो नहीं आ सकता मां के हाथ का, लेकिन वैसा ही टेस्ट है कुछ। कोरोना की वजह से अटक गया हूं फार्म हाउस पर, लेकिन अच्छा लग रहा है यहां पर।’