
दैनिक भास्कर
May 22, 2020, 01:08 PM IST
मुंबई (अमित कर्ण). अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘गुलाबो-सिताबो’ का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है। इससे पहले दैनिक भास्कर के हाथ फिल्म से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां लगी हैं। सबसे खास बात यह है कि 1990 में रिलीज हुई ‘अग्निपथ’ के 30 साल बाद अमिताभ ने इस फिल्म में फिर से अपनी आवाज के साथ एक्सपेरिमेंट किया है। इसमें उनकी बदली हुई आवाज सुनाई देगी।
कुछ यूं है फिल्म की कहानी
फिल्म में अमिताभ लखनऊ की एक हवेली के मालिक मिर्जा का किरदार निभा रहे हैं। उनकी हवेली में आयुष्मान खुराना बतौर किराएदार रहते हैं। मिर्जा के साथ उनका टॉम एंड जेरी जैसा रिश्ता है। पूरी फिल्म में मिर्जा, बांके से अपनी हवेली खाली करवाने के लिए तरह-तरह की तिकड़म भिड़ाते हैं।