May 5, 2024 : 4:26 PM
Breaking News
बिज़नेस

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने पर मिलता है FD से ज्यादा ब्याज, पैसा भी रहता है सुरक्षित

  • एसबीआई 5 से 10 साल तक के डिपॉजिट पर 5.4% ब्याज दे रहा है
  • टाइम डिपॉजिट स्कीम में अधिकतम 6.7% ब्याज मिल रहा है

दैनिक भास्कर

May 31, 2020, 05:49 PM IST

नई दिल्ली. हाल ही में देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने मई महीने में ही फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर मिलने वाले ब्याज में दूसरी बार कटौती की है। ऐसे में अगर आप निवेश के लिए कोई ऐसा विकल्प ढूंढ रहे हैं जिसमें आपका पैसा भी सुरक्षित रहे और आपको अच्छा रिटर्न भी मिलता रहे तो पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम आपने लिए सही ऑप्शन साबित हो सकती है। इसे फिक्स्ड डिपॉजिट या एफडी अकाउंट भी कहा जाता है। हम आपको इस स्कीम के बारे में बता रहे हैं।

इस स्कीम से जुड़ी खास बातें…

  • पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट कैश या चेक के माध्यम से कोई भी व्यक्ति खुलवा सकता है। 
  • इंडिया पोस्ट के मुताबिक, चेक के मामले में सरकार के खाते में चेक की रकम आने की तारीख से ही अकाउंट खुला हुआ माना जाएगा। 
  • इस खाते को किसी नाबालिग के नाम पर और दो वयस्कों के नाम पर संयुक्त खाता भी खोला जा सकता है।
  • पोस्ट ऑफिस एफडी खाता खुलवाने के लिए न्यूनतम 1000 रुपए जमा करने होते हैं। इसकी कोई अधिकतम सीमा नहीं है।
  • पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट 1 से 5 साल तक की अवधि के लिए 5.5 से 6.7 फीसदी तक ब्याज दर की पेशकश करता है।
  • इस स्कीम के तहत सालाना आधार पर ब्याज दिया जाता है, लेकिन इसकी गणना तिमाही आधार पर की जाती है।

इंडिया पोस्ट की वेबसाइट के अनुसार ब्याज दरें इस प्रकार हैं।

समय ब्याज दर(%)
1 साल 5.5
2 साल 5.5
3 साल 5.5
5 साल 6.7

5 साल के लिए निवेश मिलता है टैक्स छूट का लाभ
इस स्कीम से मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल होता है और जिसने इसमें निवेश किया है उसकी सालाना आय में ये ब्याज जुड़ता है। भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 5 साल की अवधि जमा के तहत निवेश करने पर आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 सी के तहत टैक्स छूट का फायदा ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें

एसबीआई एफडी पर कितना ब्याज दे रहा है

अवधि

आम नागरिकों के लिए नई दर (%) वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई दर (%)
7 से 45 दिन     2.9 3.4
46 से 179 दिन  3.9 4.4
180 से 210 दिन 4.4 4.9
211 से एक साल 4.4 4.9
एक साल से दो साल  5.1 5.6
दो साल से तीन साल   5.1 5.6
तीन साल से पांच साल 5.3 5.8
पांच साल से 10 साल 5.4 6.2

Related posts

पोस्ट ऑफिस अकाउंट को घर बैठे कर सकते हैं एक्सिस, ऑनलाइन पता कर सकेंगे बैलेंस और मंगवा सकेंगे स्टेटमेंट

News Blast

शेयर मार्केट LIVE: सेंसेक्स 150 अंकों की गिरावट के साथ 51,950 पर पहुंचा, नेस्ले इंडिया का शेयर 3% फिसला

Admin

WFH से हुई ऊब: कोविड के नए-नए वैरिएंट से डरी हैं कंपनियां, लेकिन ऑफिस आने की रिक्वेस्ट कर रहे एंप्लॉयी

Admin

टिप्पणी दें