
दैनिक भास्कर
May 22, 2020, 04:00 PM IST
मुंबई. शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान आज (22 मई) अपना 20वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर उनकी बचपन की दोस्त और एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। सुहाना को विश करते हुए अनन्या ने रात 12 बजे के करीब एक फोटो शेयर किया और उन दो चीजों के बारे में बताया, जिनकी याद उन्हें इस लॉकडाउन में सबसे ज्यादा आ रही है।
अपनी पोस्ट में अनन्या ने लिखा, ‘वो दो चीजें जिनकी सबसे ज्यादा याद मुझे आती है- घर के बाहर निकलना और सुहाना। 20वें जन्मदिन की बधाई सुई, लेकिन तुम मेरे लिए हमेशा मेरी छोटी बेबी की तरह ही रहोगी।’
सुहाना ने भी दिया जवाब
अनन्या की बर्थडे विशेज को देख सुहाना ने भी उन्हें जवाब देते हुए शुक्रिया कहा। उनकी पोस्ट पर तीन अलग-अलग कमेंट करते हुए बर्थडे गर्ल ने लिखा, ‘मिस यू…’ ‘आई लव यू थैंक यू XXX’ ‘हाहाहा तुम्हें एक मिल ही गया… बुरा नहीं है।’ अनन्या की पोस्ट पर कमेंट करते हुए ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन ने लिखा, ‘दो सुंदर गुड़ियाएं। अंदर और बाहर’
दोनों की उम्र में सिर्फ 19 महीने का अंतर
अनन्या ने अपनी पोस्ट में सुहाना के लिए लिखा हो कि तुम मेरे लिए हमेशा छोटी बच्ची ही रहोगी। हालांकि दोनों की उम्र में ज्यादा अंतर नहीं हैं। सुहाना के मुकाबले अनन्या सिर्फ 1 साल 7 महीने ही बड़ी हैं। शाहरुख की बेटी का जन्म 22 मई सन् 2000 को हुआ था, वहीं चंकी की बेटी 30 अक्टूबर 1998 को हुई थी।
न्यू ईयर से पहले भी शेयर किया था फोटो
अनन्या ने पिछले साल 30 दिसंबर को अपने दोस्तों के साथ एक ग्रुप फोटो शेयर किया था। उसमें भी सुहाना नजर आ रही थीं। इसे शेयर करते हुए अनन्या ने लिखा था, ‘नया साल, लेकिन नए दोस्त नहीं।’