May 21, 2024 : 5:35 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

550 नए केस आए, 1 दिन में कोरोना की वजह से 18 की मौत, 51 की हालत नाजुक

प्रदेश में कोरोना ने कहर ढहाना शुरू कर दिया है। हर रोज जिंदगियों की सांसें थम रही हैं तो संक्रमितों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। मंगलवार को मंगल भारी रहा और 18 और जिंदगियों की सांसें थम गई। प्रदेश में अब मरने वालों का आंकड़ा 118 पर पहुंच गया है। जबकि 51 की हालत नाजुक बनी हुई है। इनमें 33 अॉक्सीजन के सहारे सांस ले रहे हैं तो वेंटीलेटर पर 18 जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे हैं। एनसीआर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। गुड़गांव में 9, फरीदाबाद में 5, भिवानी में 2 तथा सोनीपत व जींद में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा।

पिछले 24 घंटे 550 नए मामले आए हैं। प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 8272 पर पहुंच गई है। जबकि 183 मरीज ठीक होकर घर लौटे, अब ठीक होने वालों की संख्या 3748 पर पहुंच गई है। 20 जिलों में सबसे ज्यादा गुड़गांव में 205, फरीदाबाद में 174, सोनीपत में 32, रोहतक में 25, रेवाड़ी में 21, करनाल में 13, झज्जर व पानीपत में 8-8, भिवानी में 7, पलवल व महेंद्रगढ़ में 6-6, हिसार में 5, फतेहाबाद में 4, सिरसा व कुरुक्षेत्र में 3-3, पंचकूला, जींद व नूंह में 1-1 संक्रमित मिला। जबकि गुड़गांव में 139, रोहतक में 10, सिरसा में 9, अंबाला में 8, झज्जर में 4, भिवानी में 3, फरीदाबाद, पलवल, जींद, करनाल में 2-2 तथा नूंह व कुरुक्षेत्र में 1-1 मरीज ठीक होकर घर लौटा।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 193421 पर पहुंच गया है, जिसमें 180051 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 5098 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 4.39 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 45.31 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 9 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 7630 पर पहुंच गया है। कोरोना से 118 मौतों से मृत्युदर 1.43 फीसद पर पहुंच गई है।

अब तक 118 मरीजों की कोरोना से मौत
अभी तक गुड़गांव में 46, फरीदाबाद में 38, सोनीपत में 7, रोहतक में 6, पानीपत में 5, जींद में 4, अम्बाला में 3, करनाल, भिवानी और झज्जर में 2-2, पलवल में 1, हिसार में 1, चरखी दादरी में 1 की मौत हो चुकी है।

यह है प्रदेश में संक्रमितों की स्थिति

  • फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली नागिरकों व 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 8273 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुड़गांव में 3682, फरीदाबाद में 1580, सोनीपत में 631, रोहतक में 346, पलवल में 204, झज्जर में 149, अंबाला में 208, करनाल में 159, नारनौल में 141, नूंह में 117, हिसार में 138, पानीपत में 105, भिवानी में 134, जींद में 74, रेवाड़ी में 115, सिरसा में 78, कुरुक्षेत्र में 83, फतेहाबाद में 79, कैथल में 61, पंचकूला में 56, चरखी-दादरी में 53 तथा यमुनानगर में 45 संक्रमित मिले हैं।
  • वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 3748 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 1915, फरीदाबाद में 387, सोनीपत में 263, झज्जर में 108, रोहतक में 138, नूंह में 102, पानीपत में 70, पलवल में 107, अंबाला में 91, हिसार में 72, करनाल में 68, नारनौल में 90, जींद में 28, पंचकूला में 26, कुरुक्षेत्र में 52, भिवानी में 53, सिरसा में 51, कैथल में 30, रेवाड़ी में 12, यमुनानगर में 20, फतेहाबाद में 39 तथा चरखी-दादरी में 7 मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

भिवानी जिले के पथरांआली गांव के कोरोना संक्रमित युवक की अंत्येष्टि ऋषि नगर के शमशान घाट में स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों ने पीपीई किट पहनकर की।

Related posts

मुख्यमंत्री जगन मोहन ने विजयवाड़ा में 1088 एम्बुलेंस लॉन्च की, हर एम्बुलेंस में इमरजेंसी फेसेलिटीज; 201 करोड़ रुपए खर्च हुए

News Blast

जमीनी विवाद के चलते किसान की गोली मारकर हत्या, मौके पर मौत

News Blast

भाजपा के ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह, कांग्रेस के दिग्विजय सिंह जीते, फूल सिंह बरैया हारे

News Blast

टिप्पणी दें