May 25, 2024 : 4:31 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

उदयपुर में 26 साल में पहली बार रद्द हुई भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा; 235 नए पॉजिटिव मिले, राज्य में मौत का आंकड़ा 300 के पार पहुंचा

काेराेना महामारी और लाॅकडाउन के चलते प्रदेश मेंकरीब तीन महीने से सभी मंदिराें के द्वार भक्ताें के लिए बंद हैं। उदयपुर में 26 साल से हो रही भगवानजगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा भी इस बार रद्द कर दी गई। रथयात्रा की शुरुआत 1995 से हुई थी, इससे पहले भगवान कोरथ में विराजित कर मंदिर परिसर में ही परिक्रमा करवाई जाती थी। यह परंपरा भी 368 वर्ष पुरानी है। इस बार पाबंदियों के चलते इसी पुरानी परंपरा काे 23 जून को रथयात्रा के दिन फिर से दाेहराया जाएगा।

235 नए मरीज सामने आए

राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 235 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें भरतपुर में 69, जयपुर में 41, उदयपुर में 20 जोधपुर में 18, अलवर में 13, सीकर में 11, पाली और झुंझुनू में 10-10,दौसा में 7,बीकानेर और टोंक में 6-6,भीलवाड़ाऔर सिरोही में 4-4. झालावाड़ में 3, राजसमंद,जालौर और डूंगरपुर में 2-2, नगौर, करौली, धौलपुर, बाड़मेर औरअजमेर में 1-1 सक्रमित मिला। राज्य में बाहर से आए 2 व्यक्ति भी संक्रमित मिले।जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 13216 पहुंच गया। वहीं, 7की मौत हो गई। इनमें अलवर, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, जोधपुर, नागौर और सिरोही में 1-1 मौत हुई।इसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 308पहुंच गया।

रेलवे ने प्रदेश में बनाए 150 आइसोलेशन कोचदिल्ली के मरीजों का होगा इलाज

संक्रमण को देखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से कन्वर्ट किए गए 150 आईसोलेशन कोच अब दिल्ली के कोरोना पीड़ित मरीजों के इलाज में काम लिए जाएंगे। यह कोच दिल्ली भेजे जा रहे हैं। प्रदेश में फिलहाल, आइसोलेशन कोच की आवश्यकता नहीं पड़ी है। अधिकारियों के मुताबिक, राजस्थान में266 कोच को आइसोलेशन कोच में बदला गयाथा। इनमें से 150 को दिल्ली भेजा जा रहा है।

जयपुर में बड़ी चौपड़ के पास गुटखा दुकानदार और खरीदने आए लोगों की कोरोना जांच की गई।

जयपुर: 483 कॉलोनियों में अब तक लग चुका कर्फ्यू
जयपुर में संक्रमण के चलते 26 मार्च से लेकर अब तक 483 कॉलोनियों में कर्फ्यू लगाया जा चुका हैं। करीब 40 से ज्यादा ऐसे इलाके हैं जहां एक बार कर्फ्यू लग कर हटाने के बाद दुबारा पॉजिटिव आया और कर्फ्यू लगाया गया। 483 कॉलोनियों में से 243 जगह पर कर्फ्यू हटा लिया गया है। ऐसे में अब 240 कॉलोनियों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

जोधपुर: 88 साल के दादा और 21 साल के पोते ने कोरोना को हराया
जोधपुर के रहने वाले88 साल के नानकराम खींची 5 जून को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके दो दिन बाद ही उनका 21 साल का पोता शुभमभी संक्रमित मिला। इलाज के बाद सोमवार को उनका रिपीट सैंपल निगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया गया। नानकराम ने बताया कि इस उम्र में भी वे रोजाना सवेरे नियमित रूप से घूमते हैं। सेहत की प्रति इसी जागरूकता से उन्होंने कोरोना को हराया।

जोधपुर में 88 साल के दादा और 21 साल के पोते ने कोरोना को हराया।

कोटा: रेड से ऑरेंज जोन में शामिल करने की तैयारी
कोटा शहर को रेड से ऑरेंज जोन में शामिल करने की तैयारी की जा रही है। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि हमारे यहां सिर्फ 34 एक्टिव केस बचे हैं, ऑफिशियली डिक्लेयर नहीं हुआ है, लेकिन गाइडलाइन के हिसाब से अब कोटा ऑरेंज जोन में ही माना जा सकता है।

राजस्थान: सभी 33 जिलों में पहुंचा संक्रमण

  • प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 2616 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 2266 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1069, पाली में 819, उदयपुर में 624, कोटा में 548, नागौर में 555, डूंगरपुर में 390, अजमेर में 430, झालावाड़ में 345, सीकर में 406, चित्तौड़गढ़ में 201, सिरोही में 312, टोंक में 187, जालौर में 204, भीलवाड़ा में 196, राजसमंद में 168, झुंझुनूं में 246, चूरू में 192, बीकानेर में 138, जैसलमेर में 95 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 90, बाड़मेर में 144, मरीज मिले हैं।
  • अलवर में 313, धौलपुर में 188, दौसा में 95, बारां में 62, सवाई माधोपुर में 63, करौली में 45, हनुमानगढ़ में 43, प्रतापगढ़ में 14 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 26, बूंदी में 10 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 66 लोग पॉजिटिव मिले।
  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 308 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 138 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 28, भरतपुर में 19, कोटा में 18, अजमेर में 12, नागौर में 10, पाली में 8, सिरोही, चित्तौड़गढ़, बीकानेर, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5, बारां में 4, अलवर, भीलवाड़ा और करौली में 3-3, धौलपुर, उदयपुर, दौसा, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, गंगानगर, झुंझुनू, राजसमंद, चूरू, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए 21 व्यक्ति की भी मौत हुई है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

तस्वीर 2019 में जगन्नाथ यात्रा की है। जब पुष्प वर्षा और 21 बंदूकों की सलामी से जगन्नाथ जी का भव्य स्वागत किया गया था।

Related posts

हाथरस का गैंगरेप तो सिर्फ एक है, ऐसे रोज 88 रेप होते हैं देशभर में; इनमें 17 बेटियां राजस्थान की तो 9 यूपी की होती हैं

News Blast

वीकेंड लॉकडाउन के दूसरे चरण में बाजार और मॉल बंद, अंतर जिला और अंतर राज्य बस सेवाएं भी नहीं चलीं

News Blast

UP Election 2022: राकेश टिकैत ने बताया आखिर CM योगी का गोरखपुर से जीतना क्यों जरूरी

News Blast

टिप्पणी दें