May 10, 2024 : 7:30 PM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

नियम तोड़ने वाले पैसेंजर पर बैन लग सकता है, फ्लाइट के अंदर भी मास्क नहीं हटा सकेंगे

  • सिर्फ खाने-पीने के वक्त मास्क हटाने की परमिशन होगी, फ्लाइट अटेंडेंट नजर रखेंगे
  • जो पैसेंजर नहीं मानेंगे, उन्हें एयरलाइन अपनी नो-फ्लाई लिस्ट में डाल सकती है

दैनिक भास्कर

Jun 16, 2020, 11:49 AM IST

वॉशिंगटन. कोरोना संक्रमण को देखते हुए अमेरिका की एयरलाइन कंपनियां मास्क नहीं पहनने वाले पैसेंजर को बोर्डिंग की परमिशन नहीं देंगी। ऐसे पैसेंजर्स के नाम नो-फ्लाई लिस्ट में डाले जा सकते हैं। यानी वे कुछ समय के लिए हवाई यात्री नहीं कर सकेंगे।

यात्री फ्लाइट के अंदर भी मास्क नहीं हटा सकेंगे। फ्लाइट अटेंडेंट इस पर नजर रखेंगे। सिर्फ खाने-पीने के वक्त मास्क हटाने की मंजूरी दी जाएगी। अमेरिका की एविएशन इंडस्ट्री 18 जून से इस पॉलिसी को लागू कर रही है।

7 प्रमुख एयरलाइन इस पॉलिसी में शामिल
नई पॉलिसी में फेस मास्क पहनना प्री-फ्लाइट चेकलिस्ट में शामिल होगा। जिन पैसेंजर के पास मास्क नहीं होगा उन्हें एयरलाइन की तरफ से दिया जाएगा। अलास्का एयरलाइन, अमेरिकन एयरलाइन, डेल्टा एयरलाइन, हवाइएन एयरलाइन, जेटब्ल्यू एयरवेज, साउथवेस्ट एयरलाइन और यूनाइटेड एयरलाइन इस पॉलिसी में शामिल हैं।

फ्लाइट टेक-ऑफ होने से पहले पैसेंजर को फेस मास्क की पॉलिसी के बारे में बताया जाएगा। बाद में फ्लाइट के अंदर भी एनाउंसमेंट करना होगा। डेल्टा एयरलाइन का कहना है कि पैसेंजर्स को मास्क पहनने के लिए लगातार अवेयर कर रहे हैं। फ्लाइट में सेफ्टी का ये सबसे इंपोर्टेंट तरीका है।

Related posts

पहली रैली में ट्रम्प ने चीन को चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- कोरोना की बीमारी को 19 नाम दिए जा सकते हैं, हम इसे कुंग फ्लू कह सकते हैं

News Blast

डब्ल्यूएचओ ने कहा- 24 घंटे में 1.89 लाख से ज्यादा मरीज मिले, 4612 लोगों की जान गई; दुनिया में 1 करोड़ से ज्यादा संक्रमित और 5 लाख मौतें

News Blast

डेल्टा वैरिएंट का असर:फ्रांस और इटली में पर्यटकों के लिए वैक्सीन पास अनिवार्य; यूरोप ने पाबंदियां फिर बढ़ाईं; पर्यटकों पर रोक, टीके पर जोर

News Blast

टिप्पणी दें