May 14, 2024 : 3:05 PM
Breaking News
बिज़नेस

तेल कंपनियों ने आम आदमी को लगातार 10वें दिन दिया झटका, पेट्रोल-डीजल के साथ विमान ईंधन भी महंगा किया

  • राजधानी दिल्ली में 76.73 रुपए प्रति लीटर हुआ पेट्रोल, यह 17 नवंबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर
  • विमान ईंधन भी 14 से 17 फीसदी महंगा हुआ, सोलह दिन में लगातार दूसरी बार बढ़ी इसकी कीमत

दैनिक भास्कर

Jun 16, 2020, 10:03 AM IST

नई दिल्ली. सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के मोर्चे पर आम आदमी को एक बार फिर झटका दिया है। कंपनियों ने मंगलवार को लगातार दसवें दिन इनकी कीमतों में बढ़ोतरी की। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज 47 पैसे बढ़कर 76.73 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई जो 17 नवंबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है। डीजल की कीमत भी 57 पैसे बढ़कर 75.19 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई जो 21 अक्टूबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है।

10 दिन में 5.47 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ पेट्रोल
देश में पेट्रोल-डीजल के दाम सात जून से रोजाना बढ़ रहे हैं। इन 10 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 5.47 रुपए यानी 7.68 प्रतिशत और डीजल 5.80 रुपए यानी 8.34 प्रतिशत से अधिक महंगा हो चुका है। पेट्रोल की कीमत कोलकाता और मुंबई में आज 45-45 पैसे बढ़कर क्रमश: 78.55 रुपए और 83.62 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई। चेन्नई में यह 41 पैसे बढ़कर 80.37 रुपए प्रति लीटर रही। वहीं, डीजल कोलकाता में 51 पैसे महंगा होकर 70.84 रुपए, मुंबई में 54 पैसे महंगा होकर 73.75 रुपए और चेन्नई में 48 पैसे की वृद्धि के साथ 73.17 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया।

देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

महानगर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 76.73 75.19
कोलकाता 78.55 70.84
मुंबई 83.62 73.75
चेन्नई 80.37 73.17

नोट: कीमत रुपए प्रति लीटर में हैं।

विमान ईंधन 17 फीसदी तक महंगा हुआ

विमान ईंधन के दाम सोलह दिन में लगातार दूसरी बार बढ़े हैं। देश के विभिन्न शहरों में मंगलवार से इसकी कीमत 14 से 17 प्रतिशत के बीच बढ़ाई गई है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विमान ईंधन की कीमत 5,494.50 रुपए यानी 16.36 प्रतिशत बढ़ाकर 39,069.87 रुपए प्रति किलोलीटर कर दी गई हैं। इससे पहले यहां इसकी कीमत 33,575.37 रुपए प्रति किलोलीटर थी। इस महीने दो बार में दिल्ली में विमान ईंधन 82 फीसदी से अधिक महंगा हो चुका है। पहले एक जून से कीमतों में 56 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। विमान सेवा कंपनियों के कुल व्यय का 35 से 40 प्रतिशत ईंधन के मद में खर्च होता है। ईंधन के दाम बढ़ने से उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

देश के चार महानगरों में विमान ईंधन की कीमत

महानगर पहले अब
दिल्ली 33575.37 39069.87
कोलकाता 38543.48 44024.10
मुंबई 33070.56 38565.06
चेन्नई 34569.30 40239.63

नोट: कीमत रुपए प्रति किलोलीटर में हैं। 

Related posts

जीएसटी काउंसिल की 41वीं बैठक 27 अगस्त को, वित्त मंत्रालय ने कहा पहले के मुकाबले कम हुआ जीएसटी स्लैब

News Blast

अनिल अंबानी की प्रॉपर्टी को जब्त करने में चीनी बैंकों को हो सकती है मुश्किल, दिल्ली हाई कोर्ट ने भेजा नोटिस

News Blast

काम करने के लिहाज से सैमसंग, अमेजन समेत ये 10 कंपनियां हैं बेस्ट; यहां जेंडर समानता के साथ कर्मचारियों पर किया जाता है पूरा भरोसा, लिए जाते हैं निष्पक्ष फैसले

News Blast

टिप्पणी दें