May 17, 2024 : 3:01 PM
Breaking News
बिज़नेस

जीएसटी काउंसिल की 41वीं बैठक 27 अगस्त को, वित्त मंत्रालय ने कहा पहले के मुकाबले कम हुआ जीएसटी स्लैब

  • Hindi News
  • Business
  • Now Businessmen With Annual Turnover Up To Rs 40 Lakh Will Get Exemption From GST, Earlier This Limit Was Rs 20 Lakh

नई दिल्लीएक घंटा पहले

इस बैठक में राज्यों के मुआवजा भुगतान और राजस्व में कमी को पूरा करने पर चर्चा हो सकती है।

  • यह बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी
  • सोमवार को वित्त मंत्रालय की तरफ से सिलसिलेवार ट्वीट किए गए

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) काउंसिल की 41वीं बैठक 27 अगस्त को होगी। यह बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी। खबर है कि इस बैठक में राज्यों के मुआवजा भुगतान और राजस्व में कमी को पूरा करने पर चर्चा हो सकती है।

इधर, सोमवार को वित्त मंत्रालय की तरफ से सिलसिलेवार ट्वीट किए गए। वित्त मंत्रालय ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को याद करते हुए वस्तु एवं सेवा कर (GST) और उसमें समय-समय पर किए गए तमाम सुधारों को याद किया है।

अधिकतर चीजों पर लगने वाले टैक्स रेट में कमी की गई

मंत्रालय के ट्वीट में कहा गया है कि जीएसटी को लागू किए जाने के बाद से अधिकतर चीजों पर लगने वाले टैक्स रेट में कमी की गई है। मंत्रालय ने कहा है कि अब 28 फीसदी के टैक्स स्लैब के अंतर्गत लग्जरी आइटम और डेट्रिमेंट्ल वस्तुएं ही रह गई हैं। इस टैक्स स्लैब के अंतर्गत 230 वस्तुएं थीं लेकिन करीब 200 वस्तुओं को कम टैक्स वाले स्लैब में शिफ्ट कर दिया गया।

सिनेमा टिकट पर पहले जीएसटी 35 प्रतिशत से 110 प्रतिशत था

सिनेमा टिकट पर पहले जीएसटी 35 प्रतिशत से 110 प्रतिशत था। बाद में इसे कम कर के 12 से 18 प्रतिशत के बीच रख दिया गया था। रोजाना के उपयोग वाले ज्यादातर आइटम शून्य या पांच प्रतिशत के जीएसटी टैक्स स्लैब में हैं। रेसिडेंशियल कांप्लेक्स के कंस्ट्रक्शन की टैक्स दरों में कमी आई और यह 5 प्रतिशत तथा एक प्रतिशत के स्लैब में हैं। कॉमन यूज आइटम जैसे बालों के तेल, टूथपेस्ट, साबुन आदि 29.3 प्रतिशत के टैक्स स्लैब से घटकर 18 प्रतिशत पर जीएसटी में आ गए हैं।

40 लाख रुपए तक के सालाना कारोबार वाले कारोबारियों को छूट

वित्त मंत्रालय ने अपने एक ट्वीट में यह भी कहा है कि अब 40 लाख रुपए तक के सालाना कारोबार वाले कारोबारियों को जीएसटी से छूट है। शुरूआत में यह सीमा 20 लाख रुपए थी। इसके अलावा 1.5 करोड़ रुपए तक के टर्नओवर वाले कंपोजिशन स्कीम भी चुन सकते हैं और 1 फीसदी कर का भुगतान कर सकते हैं।

0

Related posts

कॉरपोरेट डील: रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने पार्बती ट्रांसमिशन की हिस्सेदारी बेची, 900 करोड़ रुपए की वैल्यू पर हुआ सौदा

Admin

​​​​​​​सीबीआईसी ने जाली निर्यातकों से जुड़े 56 कस्टम्स ब्रोकर्स के लाइसेंस नीलंबित किए

News Blast

ओप्पो ने क्वाड-कैमरा से लैस F17 और F17 प्रो लॉन्च किए, सेल्फी के लिए भी दो कैमरा दिए; 30 वॉट की चार्जिंग सपोर्ट मिलेगी

News Blast

टिप्पणी दें