May 17, 2024 : 8:54 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Father’s day पर ये 10 स्मार्टफोन बन सकते हैं बेस्ट गिफ्ट, जानें कीमत और फीचर्स

अगर आप इस Father’s Day पर अपने पापा को एक नया स्मार्टफोन गिफ्ट करना चाहते हैं तो यहां हम आपको 10 ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं.

नई दिल्ली: देश में 21 जून को फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाएगा और इस मौके पर आप भी अपने पापा को कुछ खास गिफ्ट देकर इस दिन को और भी खूबसूरत बना सकते हैं. फादर्स डे के मौके पर आप अगर आप अपने पापा के लिए नया स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो  यहां हम आपको कुछ खास स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके पापा के लिए बेस्ट गिफ्ट साबित हो सकते हैं.आइये जानते हैं.

Samsung Galaxy M11

फादर्स डे के मौके पर आप Samsung Galaxy M11 के बारे में विचार कर सकते हैं. इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है. Galaxy M11 में 5.7 इंच एचडी प्लस इनफिनिटी-वी डिस्प्ले दी गई है. स्मार्टफोन में 3 GB रैम व 32 GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसमें 13MP मेन सेंसर, 5MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, जो 115 डिग्री तक घूम कर फोटो लेने में मदद करता है. सेल्फी लेने के लिए इसमें 8MP फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है.इस स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है.

Realme Narzo 10A

Realme Narzo 10A  में 5000mAh की बैटरी लगी है जोकि रिवर्स चार्जिंग से लैस है.इस फोन की कीमत 8,499 रुपये रखी है. फोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले. परफॉर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक का ऑक्टाकोर Helio G70 प्रोसेसर मिलेगा. यह फोन एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI पर काम करता है.फोन में डुअल सिम का सपोर्ट मिलता है.फोन में 3 GB रैम के साथ 32 GB की स्टोरेज की सुविधा मिलती है, जबकि स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. फोन में

Tecno Spark 5

Tecno Spark 5 बजट सेगमेंट में नया खिलाड़ी है.इस फोन की कीमत 7999 रुपये रखी है. यह अपने सेगमेंट का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जोकि 6.6 इंच के डॉट-इन डिस्प्ले के साथ आता है, इतना ही नहीं इसमें AI क्वॉड कैमरा सेटअप भी दिया है. परफॉरमेंस के लिए इसमें Quad-Core 2.0 GHz CPU मीडियाटेक हीलियो A22 चिपसेट लगा है. इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. यह फोन 2GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है और इसकी कीमत 7,999 रुपये है.

Infinix Hot 9 

Infinix  ने अभी हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Hot 9 को भारत में लॉन्च क्या है. इस फोन में 5,000 mAh की दमदार बैटरी लगी है. Infinix Hot 9 के 4 GB रैम + 64 GB स्टोरेज की कीमत 8,499 रुपये रखी है.  इस फोन में 6.6 इंच का HD+डिस्प्ले दिया है. परफॉरमेंस के लिए फोन में मीडियाटेक Helio P22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा.यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधिकारित XOS 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और लो-लाइट सेंसर शामिल है, जबकि सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. .

Redmi Note 8 Pro

Redmi Note 8 Pro के 6GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और इसके 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,899 रुपये है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP + 8MP + 2MP + 2MP कैमरा सेटअप और  फ्रंट  में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया दिया है. फोन में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है. परफॉरमेंस के लिए इसमें मीडियाटेक का हीलियो G90T प्रोसेसर लगा है, यह प्रोसेसर खास गेम लवर्स के लिए लगाया है. Note 8 Pro में एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित MIUI 10 मिलेगा. पावर के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन में यूएसबी टाइप-सी का पोर्ट मिलता है. वहीं इसमें लिए 3.5mm का हेडफोन जैक और रिमोट के लिए IR ब्लास्टर का भी सपोर्ट दिया गया है

POCO X2

Poco X2 एक दमदार स्मार्टफोन है. POCO X2 के 6GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और इसके 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,499रुपये है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 64MP + 8MP + 2MP + 2MP रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में  20MP + 2MP Dual सेल्फी कैमरा दिया है. फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले लगा है, जिसका 120hz रिफ्रेश रेट है. पावर के लिए इसमें 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है. इसमें गेम बूस्टिंग लिक्विड कूलिंग तकनीक का उपयोग किया गया है. जिसकी वजह से फोन ज्यादा इस्तेमाल के बाद भी हीट नहीं होता. परफॉरमेंस के लिए इसमें Snapdragon 730G प्रोसेसर दिया है.

Nokia 1

Nokia 1 काफी लोकप्रिय स्मार्टफोन है. इस फोन की कीमत 3,672 रुपये है. यह फोन 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस फोन में 4.5 इंच का FWVGA IPS डिस्प्ले दिया है. परफॉरमेंस के लिए इसमें MT6737M Quad Core 1.1 GHz प्रोसेसर दिया गया है, जबकि पावर के लिए यह फोन 2150mAh की रिमूवेबल बैटरी के साथ आता है.

Vivo V19

अगर आपके पास बजट का कोई इशू नहीं है तो आप Vivo V19 के बारे में विचार कर सकते है. कीमत की बात करें तो इसके 8 GB रैम + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,990 रुपये है. यह फोन Piano Black और Mystic silver कलर ऑप्शन में मिलेगा. नए V19 में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है. डिस्प्ले बेहद ब्राइट और कलरफुल है.परफॉर्मेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर दिया है.यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए इसके 48MP + 8MP + 2MP+2MP रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में ड्यूअल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 32MP+ 8MP के कैमरे दिए  हैं. इस फोन में 4,500mAh की बैटरी दी है जोकि 33W  फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ है.

Samsung Galaxy A71 

Samsung का Galaxy A71 एक दमदार स्मार्टफोन है. इस फोन की कीमत 29,999 रुपये रखी है जोकि इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वर्जन की है. इस फोन में 6.7 इंच का इंफीनिटी-O डिस्प्ले लगा हैं जो AMOLED प्लस टेक्नॉलजी के साथ है. इस फोन का डिस्प्ले काफी रिच और ब्राइट है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. 64MP + 12MP + 5MP+5MP रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया है.परफॉरमेंस के लिए फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, वहीं पावर के लिए इसमें 4,500 mAh की बैटरी दी गई है, जोकि 25W सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ है.

Honor 9X Pro

Honor 9X Pro एक शानदार स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन में 6.59 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,340 पिक्सल है. परफॉरमेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर HiSilicon Kirin 810 प्रोसेसर दिया गया है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पर आधारित EMUI 9.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX582 सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है. जबकि सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप फ्रंट कैमरा दिया है. Honor 9X Pro में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है, जबकि कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं. Honor 9X Pro की कीमत 17,999 रुपये है.

यह भी पढ़ें 

अगर फोटो और वीडियो हो गए डिलीट तो परेशान न हों, अब कर सकेंगे Restore, जानें कैसे

 

Related posts

नया वेदर इंटरफेस यूजर को हर घंटे मौसम की सटीक जानकारी देगा, ताकि आउटिंग का बेहतर प्लान बनाया जा सके; हाथ धोने का अलर्ट भी मिलेगा

News Blast

क्या है DigiLocker और कैसे करता है काम? जानें इसके बारे में सब कुछ

News Blast

Facebook पर मिले सच्चे प्यार ने 18 दिनों तक किया लड़की का रेप! लाखों रुपये हड़पे

News Blast

टिप्पणी दें