May 15, 2024 : 12:04 AM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने छह बंदरों पर वैक्सीन का टेस्ट किया, 14 दिनों में बनने लगी एंटीबॉडी

  • रीसस मकाऊ बंदरों पर किया गया टेस्ट, इंसानों जैसा होता है इम्यून सिस्टम
  • इस वैक्सीन को इंसानों पर भी टेस्ट किया जा रहा, 1000 वॉलंटियर ट्रायल्स में शामिल हुए

दैनिक भास्कर

May 15, 2020, 11:08 PM IST

लंदन. ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने कोविड-19 के इलाज के लिए बनाई गई वैक्सीन को छह बंदरों पर टेस्ट किया है। टेस्ट के परिणाम सकारात्मक आए हैं। इस वैक्सीन का इंसानों पर भी टेस्ट किया जा रहा है। करीब 1000 वॉलंटियरों ने क्लीनिकल ट्रायल्स में भाग लिया है।

‘सीएचएडीऑक्स1 एनसीओवी-19’ नाम की इस वैक्सीन का छह रीसस मकाऊ बंदरों पर टेस्ट किया गया। इन बंदरों में टेस्ट से यह पता चल सकेगा कि वैक्सीन इंसानों पर कैसा प्रभाव डालेगी, क्योंकि दोनों का इम्यून सिस्टम एक जैसा है। हालांकि, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि इंसानों में परिणाम इतने अच्छे ही आएंगे। 

शोधकर्ताओं ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित बंदरों को दो ग्रुप में बांटा गया था। इस दौरान जिनको वैक्सीन का इंजेक्शन लगाया गया था, उनकी हालत दूसरों से बेहतर थी। उनमें 14 दिनों के भीतर एंटीबॉडी बनने लगी थी। इससे यह सामने आया कि ‘सीएचएडीऑक्स1 एनसीओवी-19’ का रीसस मकाऊ बंदरों पर परिणाम बेहतर है। 

अमेरिका में किया गया टेस्ट
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी सरकार के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने अमेरिका में यह परीक्षण किया था। इस वैक्सीन को ऑक्सफोर्ड वैक्सीन ग्रुप और ऑक्सफोर्ड के जेनर इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं ने बनाया है। 

इंसानों पर भी चल रहा है वैक्सीन का ट्रायल
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इंसानों पर भी वैक्सीन का परीक्षण शुरू कर दिया है। यह परीक्षण तीन चरणों में होना है। पहले चरण के परिणाम सकारात्मक मिलते ही, आगे का परीक्षण शुरू किया जाएगा। दुनियाभर में अभी 100 वैक्सीन पर शोध चल रहा है।

Related posts

हॉटस्पॉट न्यूयॉर्क में 83 दिन के बाद काम पर लौटेंगे 4 लाख लोग, चर्च भी खुला मगर 10 से ज्यादा लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं

News Blast

न्यूयॉर्क में स्विमिंग पूल और खेल मैदान खुलेंगे, मलेशिया ने इस साल हज यात्रा पर रोक लगाई; दुनिया में अब तक 75 लाख से ज्यादा मरीज

News Blast

Kumar Vishwas की सिक्योरिटी बढ़ाई गई, अब मिलेगी Y+ कैटेगरी की सुरक्षा

News Blast

टिप्पणी दें